Advertisement

फर्जी खत के आधार पर 1 महीने तक EVM में गड़बड़ी की जांच करती रही पुलिस

गांधीनगर एसपी विरेंद्र यादव का कहना है कि इस मामले में गांधीनगर के सेक्टर 7 में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस शिकायत के मुताबिक, उनके पास 2 अप्रैल 2018 को 5 रुपये के पोस्टल स्टाम्प के साथ पोस्ट किया गया लेटर आया था.

चुनाव आयोग के नाम से भेजा गया खत चुनाव आयोग के नाम से भेजा गया खत
गोपी घांघर/मोनिका गुप्ता
  • अहमदाबाद,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

गुजरात में गांधीनगर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जरिए बुधवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि कुछ अज्ञात लोगों ने चुनाव आयोग के नाम से गुजरात पुलिस को एक फर्जी खत लिखा. उन लोगों ने खत में ईवीएम में गड़बड़ी के मामले में गुप्त जांच करने के आदेश दिए थे.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने बुधवार को शिकायत दर्ज की है. शिकायत के मुताबिक पुलिस को ये खत एक महीने पहले मिला था और पुलिस मामले की जांच भी कर रही थी. एक महीने की जांच के बाद जब गुजरात पुलिस राज्य चुनाव आयोग के पास पहुंची, तब इस मामले का खुलासा हुआ कि ये खत चुनाव आयोग का नहीं है.  

गांधीनगर एसपी विरेंद्र यादव का कहना है कि इस मामले में गांधीनगर के सेक्टर 7 में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस शिकायत के मुताबिक, उनके पास 2 अप्रैल 2018 को 5 रुपये के पोस्टल स्टाम्प के साथ पोस्ट किया गया लेटर आया था.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद पूरा विश्वास है कि जिसने भी ये लेटर भेजा है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि लेटर अंग्रेजी भाषा में लिखा गया था और उसमें कई ग्रामेटिकल मिस्टेक्स थी, जिस तरह से खत लिखा गया था. उसी से पुलिस को शक हुआ कि ये खत चुनाव आयोग के जरिए नहीं लिखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement