Advertisement

चुनाव आयोग से सैफ और करीना को नोटिस

चुनावी माहौल में शादी की सालगिरह मनाना 'सैफिना' के लिए भले ही उत्साह और उमंग लेकर आई हो, लेकिन चुनाव आयोग की टेढ़ी नजर ने खुशी में खलल डालने का काम किया है. दरअसल, पटौदी के अपने महल में शादी की पहली सालगिरह मनाने आए एक्टर करीना कपूर और सैफ अली खान को चुनाव अधिकारी ने नोटिस पकड़ा दिया है.

सैफ अली खान और करीना कपूर की फाइल फोटो सैफ अली खान और करीना कपूर की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

चुनावी माहौल में शादी की सालगिरह मनाना 'सैफिना' के लिए भले ही उत्साह और उमंग लेकर आई हो, लेकिन चुनाव आयोग की टेढ़ी नजर ने खुशी में खलल डालने का काम किया है. दरअसल, पटौदी के अपने महल में शादी की पहली सालगिरह मनाने आए करीना कपूर और सैफ अली खान को चुनाव अधिकारी ने नोटिस पकड़ा दिया है. बताया जाता है कि दोनों ने वहां जबर्दस्त पार्टी का इंतजाम किया था, जिसमें देर रात तक गीत-संगीत का दौर चला.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पटौदी विधान सभा सीट के चुनाव पर्यवेक्षक ने इस बाबत चुनाव आयोग से शि‍कायत की है. पटौदी के एसडीएम और चुनाव अधिकारी ने उन्हें नोटिस दिया है और कहा है कि उन्होंने बिना चुनाव अधिकारी की अनुमति के वहां डीजे बुलाया और कॉकटेल पार्टी की. आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के कारण यह कानूनी तौर पर गलत है. नोटिस में कहा गया है कि वे 21 अक्टूबर की दोपहर तीन बते तक अपनी बात चुनाव अधिकारी के समाने रखें. इसके लिए वे अपने प्रतिनिधि को भी भेज सकते हैं.

बताया जाता है कि पार्टी करने के अगले दिन ही सैफ और करीना मुंबई लौट गए. अब उनका कोई प्रतिनिधि ही चुनाव अधिकारी से मिलेगा. चुनाव आचार संहिता लागू होने पर इस तरह के किसी भी समारोह के लिए सरकारी अनुमति लेनी जरूरी है, क्योंकि इस दौरान जोर से संगीत बजाना और खुले आम शराब पीने-पिलाने पर प्रतिबंध होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement