Advertisement

बिहार चुनाव की तैयारियों पर कल EC की बैठक, एक-दो दिनों में तारीखों का ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की मंगलवार को बैठक होनी है. इस बैठक में चुनाव के चरणों, सुरक्षा व्यवस्था और ऐसे ही दूसरे अहम मसलों पर चर्चा होगी. चुनाव की तारीखों को लेकर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है, जबकि इसके अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है.

पांच चरणों में हो सकते हैं चुनाव पांच चरणों में हो सकते हैं चुनाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की मंगलवार को बैठक होनी है. इस बैठक में चुनाव के चरणों, सुरक्षा व्यवस्था और ऐसे ही दूसरे अहम मसलों पर चर्चा होगी. चुनाव की तारीखों को लेकर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है, जबकि इसके अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को होने वाली बैठक के एक से दो दिनों के बाद ही चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है. इस संबंध में कुछ हफ्ते पहले ही चुनाव आयोग की गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. सुरक्षा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों की मांग की है. अक्टूबर-नवंबर के महीने में चुनाव की तारीखें तय हो सकती हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि राज्य में कुल 5 चरणों में चुनाव होंगे. इसमें से दो चरण दुर्गापूजा के पहले और तीन चरण पूजा के बाद होने की संभावना है. हालांकि, तारीख तय करने से पहले इन बातों का ध्यान रखा जाएगा कि चुनाव के समय त्योहार, स्कूलों की परीक्षाएं न हों और साथ ही कानून व्यवस्था, सुरक्षा की स्थिति और मौसम को भी ध्यान में रखा जाएगा.

संवेदनशील इलाकों की पहचान
चुनाव आयोग ने धन और बाहुबल के इस्तेमाल की आशंका के लिहाज से संवेदनशील इलाकों की पहचान की है. आयोग की इन पर खास नजर रहेगी. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement