Advertisement

चुनाव आयोग का दावा- धौलपुर में EVM में गड़बड़ी की खबर अफवाह

राजस्थान के धौलपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी समेत कुछ मतदाताओं के कांग्रेस को वोट देने पर कमल को वोट जाने के आरोपों को चुनाव आयोग ने पूरी तरह से गलत बताया है.

ईवीएम (प्रतीकात्मक तस्वीर) ईवीएम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

राजस्थान के धौलपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी समेत कुछ मतदाताओं के कांग्रेस को वोट देने पर कमल को वोट जाने के आरोपों को चुनाव आयोग ने पूरी तरह से गलत बताया है.

चुनाव आयोग का कहना है कि कुछ मशीनों में एरर आ गई थी जिसकी वजह से वोट डालने पर वो दर्ज नहीं हो रहा था. धौलपुर की जिला कलेक्टर शुची त्यागी ने किसी एक पार्टी को वोट देने पर दूसरी पार्टी को वोट जाने की बात को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि ऐसा किसी भी मतदान केंद्र पर नहीं हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि रविवार को उपचुनाव के दौरान कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने कांग्रेस को वोट डाला और पर्ची बीजेपी की निकली. कांग्रेस उम्मीदवार बनवारी लाल शर्मा ने भी शिकायत की थी कि उनका वोटर कांग्रेस को वोट डाल रहा है मगर वोट किसी और को जा रहा है.

जिस मतदान केंद्र पर 18 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी मिली थी उसके रिटर्निंग आफिसर मनीष फौजदार ने भी कहा कि मशीनों में गड़बड़ी थी जिसकी वजह से वोटिंग बंद की गई थी मगर एक पार्टी के निशान पर दूसरे पार्टी को वोट जाने की शिकायत लेकर हमारे पास कोई नहीं आया था और इस तरह की गड़बड़ी हुई भी नहीं है.

जिला कलेक्टर ने माना कि कुछ ईवीएम मशीनों में तकनीकी गलतियां थीं जिन्हें ठीक कर लिया गया था. वहीं एक मशीन में एक दिन पहले डेमो वोट डाला गया था जिसको दुबारा से फार्मेट किए बिना उपयोग में लिया जा रहा था. जिसकी वजह से शिकायतें आई थीं जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम की शिकायतें आई थीं वहां पर सोमवार को फिर से मतदान कराए गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पहली बार धौलपुर उपचुनाव में सभी ईवीएम मशीनों के साथ पर्ची भी निकल रही थी. वोटों की गिनती 13 अप्रैल को की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement