Advertisement

चुनाव के लिए टी, लंच और डिनर से चंदा जुटाएगी AAP

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर चलाए जा रहे बूथ संवाद कार्यक्रम की समीक्षा की. इस बैठक में सभी सांसद, मंत्री, विधायक, लोकसभा प्रभारी, पार्षद और जिला प्रभारी शामिल थे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

  • फंड एकत्र करने के लिए भी अभियान चलाकर काम करेगी पार्टी
  • 14,000 बूथों पर विधायकों के नेतृत्व में होगा जनसंवाद कार्यक्रम

दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर फंड इकट्ठा करने पर जोर दिया है. 'आप' के प्रदेश संयोजक गोपाल राय कहते हैं कि फंड एकत्र करने के लिए भी पार्टी अभियान चलाकर काम करेगी.

Advertisement

बूथ संवाद कार्यक्रम की समीक्षा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर चलाए जा रहे बूथ संवाद कार्यक्रम की समीक्षा की. इस बैठक में सभी सांसद, मंत्री, विधायक, लोकसभा प्रभारी, पार्षद व जिला प्रभारी शामिल थे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले बूथ संवाद कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के लोगों की तरफ से आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज को लेकर आ रही प्रतिक्रिया जानी. साथ ही अगामी चुनाव के लिए जनता के बीच जाकर फंड एकत्र करने पर भी जोर दिया. जिसके बाद प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि फंड एकत्र करने के लिए भी पार्टी अभियान चलाकर काम करेगी. गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी टी, लन्च या डिनर पार्टी के माध्यम से फंड जुटाएगी.

जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

आम आदमी पार्टी का टारगेट है इस बार कि पिछले फंड रेजिंग प्रोग्राम से ज्यादा पैसा जुटाया जाए. बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा दिसंबर के आखिरी हफ्ते में फंड रेजिंग टी पार्टी, लंच या डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और मंत्री सत्येंद्र जैन समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं. फंड रेजिंग कार्यक्रम में दिल्ली सरकार द्वारा किए अब तक के कार्य और 'आप' के आगामी प्लान की चर्चा की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी आम आदमी पार्टी मेगा जन संवाद कैंपेन चला रही है. 24 दिसम्बर तक चलने वाले इस मेगा कैंपेन में 14,000 बूथों पर विधायकों के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बूथ कमेटियों का भी गठन किया जा रहा है. इन बूथ कमेटियों के गठन हेतु पार्टी ने 2700 मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की है. यह सभी मंडल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में हर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे. विधानसभा के अंदर बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष को दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement