Advertisement

बहुमत वाली सरकार से बाजार गदगद, सेंसेक्‍स में 650 अंकों की बढ़त

 पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं और इससे शेयर बाजार में भी बढ़त देखने को मिल रही है.

सेंसेक्‍स में 230 अंकों  की बढ़त   सेंसेक्‍स में 230 अंकों की बढ़त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

चुनावी नतीजों में बहुमत वाली सरकार बन रही है तो वहीं शेयर बाजार इस स्थिरता से गदगद नजर आ रहा है. मंगलवार को रिकवरी के साथ बंद हुए सेंसेक्‍स की बुधवार को शुरुआत शानदार रही. दोपहर करीब 3.20 बजे सेंसेक्‍स 650 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त के साथ 35,809.69  के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 122 अंकों की तेजी के साथ 10,671.65 के स्‍तर पर है. बता दें कि पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं और मध्‍य प्रदेश को छोड़कर राजस्‍थान, तेलंगाना, छत्‍तीसगढ़ और मिजोरम में स्‍पष्‍ट बहुमत की सरकार बन रही है. इसके अलावा अमेरिकी और यूरोपियन मार्केट में आई तेजी भी बाजार में तेजी की वजह बनी है.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी  करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया.  वहीं सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.

रुपये का क्‍या रहा हाल

रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 35 पैसे टूटकर 72.20 के स्तर पर खुला है. मंगलवार के कारोबर में रुपया निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखाते हुए 51 पैसे की कमजोरी के साथ 71.85 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक वक्त डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 72 के पार चली गई थी.

ऐसा रहा पिछला कारोबारी सप्‍ताह

Advertisement

बीते सप्‍ताह शुक्रवार को फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्‍तर पर आ गया.

बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा. भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा था और सेंसेक्‍स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement