Advertisement

गोवा में 4 फरवरी को, मणिपुर में दो चरणों में होगी वोटिंग

40 सीटों वाले गोवा में 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. गोवा में 11 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. गोवा में उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. गोवा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

गोवा और मणिपुर के सीएम गोवा और मणिपुर के सीएम
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

चुनाव आयोग ने बुधवार को 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. ये पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा हैं. चुनाव 4 फरवरी से शुरू होंगे और 11 मार्च को नतीजे आएंगे. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग होगी. मणिपुर में पहले चरण के मतदान 4 मार्च को और दूसरे चरण की वोटिंग 8 मार्च को होगी.

Advertisement

गोवा में 4 फरवरी को वोटिंग
40 सीटों वाले गोवा में 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. गोवा में 11 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. गोवा में उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. गोवा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

मणिपुर में दो चरणों में चुनाव
60 सीटों वाले मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 4 मार्च को 38 सीटों के लिए होगी, वहीं 8 मार्च को 22 सीटों के लिए मतदान होंगे.

इन पर होगी नजर
गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में हैं. एल्विस गोम्स आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट हैं. वहीं मणिपुर में सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बनी इरोम शर्मिला चुनावी मैदान में कूदने का ऐलान कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement