Advertisement

यूपी सरकार के 20 घंटे बिजली के दावे की खुली पोल, महेश शर्मा की रैली में बत्ती गुल

महेश शर्मा ने इस जनसभा में कहा- 'मायावती दलित की बेटी बनकर आयी थीं, लेकिन मायावती दौलत की बेटी बन गयीं. अगर वो दलितों को आगे बढ़ातीं तो हम भी उनके पैर छूते, लेकिन वो दौलत की बेटी बन गई. इसलिए प्रदेश की जनता ने उन्हें उत्तर प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

महेश शर्मा (फाइल) महेश शर्मा (फाइल)
रणविजय सिंह
  • बुलंदशहर,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तहसील लेवल पर 20 घंटे लाइट देने का दावा करती है. लेकिन उनके इस दावे की पोल तब खुल गई जब बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की जनसभा में लाइट चली गई. इस वजह से महेश शर्मा को करीब आधे घंटे तक अंधेरे में मंच पर बैठना पड़ा. महेश शर्मा बुधवार को बुलंदशहर के पहासू में निकाय चुनाव के लिए जनसभा को संबोधि‍त करने आए थे.  

Advertisement

मायावती दौतल की बेटी

महेश शर्मा ने इस जनसभा में कहा- 'मायावती दलित की बेटी बनकर आयी थीं, लेकिन मायावती दौलत की बेटी बन गयीं. अगर वो दलितों को आगे बढ़ातीं तो हम भी उनके पैर छूते, लेकिन वो दौलत की बेटी बन गई. इसलिए प्रदेश की जनता ने उन्हें उत्तर प्रदेश से बहार का रास्ता दिखा दिया.'  

बबुआ-पप्पू क्या देश चलाएंगे

गुजरात में चुनाव आयोग ने पप्पू शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, लेकिन बीजेपी सरकार के मंत्री ने इस चुनावी सभा में कहा, 'सरकार पाटिर्यों की बनती है, एक परिवार की नहीं बनती. ये बबुआ-पप्पू क्या देश-प्रदेश चलाएंगे.'   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement