Advertisement

EC से मिले केजरीवाल, बोले- EVM के कीचड़ से कमल निकल रहा है

मध्य प्रदेश से ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मामले के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने कड़ा ऐतराज जताया है और जांच की मांग की है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू याद ने कहा है कि यह कोई आम गड़बड़ी नहीं है और इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

मध्य प्रदेश से ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मामले के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने कड़ा ऐतराज जताया है और जांच की मांग की है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा है कि यह कोई आम गड़बड़ी नहीं है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए.

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मशीनों में गड़बड़ है. मशीन के भीतर छेड़छाड़ की गई है. EVM पर चुनाव आयोग गलत कह रहा है. मशीन का सॉफ्टफेयर बदला गया है. केजरीवाल ने कहा कि देश में दोबारा बैलेट पेपर से वोटिंग हो. जांच होनी चाहिए. देश के साथ धोखा हो रहा है. केजरीवाल ने कहा कि इस तरह से सिर्फ बीजेपी को वोट जाएंगे और ईवीएम के कीचड़ से कमल निकलेगा.

क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को व्हीव्हीपीएटी (वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल) के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली. चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement

कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि ऐसा होने पर जब पत्रकारों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सालीना सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि छापना मत नहीं तो थाने बैठाउंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement