Advertisement

एली अवराम बोलीं- 'ये वो हार्दिक पांड्या नहीं, जिसे मैं जानती थी'

Eli Avram reacted on Hardik Pandya controversy ईशा गुप्ता के बाद हार्दिक पांड्या की एक्स गर्लफ्रेंड एलि अवराम ने भी हार्दिक पांड्या और के एल राहुल विवाद पर अपनी राय रखी है. 

एली अवराम एली अवराम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

ईशा गुप्ता के बाद हार्दिक पांड्या की एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने भी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल विवाद पर अपनी राय रखी है. मिकी वायरस फिल्म में काम कर चुकीं अवराम और हार्दिक के बारे में खबरें थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अवराम ने हार्दिक के भाई कुणाल की शादी भी अटेंड की थी. इसके चलते इस चर्चा को और भी बल मिला था. हालांकि, बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था.

Advertisement

एली हाल ही में 25वें एसओएल लॉयन अवार्ड्स में नज़र आईं. उन्होंने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा - "मैं हाल ही में भारत लौटी हूं और कई पत्रकार मुझे इस मामले में सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन मुझे कोई आयडिया नहीं है कि वे किस बारे में बात कर रहे थे लेकिन इसके बाद मैंने कुछ फुटेजेस देखी और मैं ये कह सकती हूं कि जिस हिसाब से वो बातें कर रहा था, वो बेहद खराब था. मुझे थोड़ा आश्चर्य भी हुआ, क्योंकि जिस हार्दिक पांड्या को मैं जानती थी, वो ऐसा नहीं था. पर मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि लोग इस तरह के बर्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं क्योंकि समय आ गया है जब लोगों को एहसास हो जाए कि इस तरह की सोच सही नहीं है और ऐसी सोच को बढ़ा -चढ़ा कर दिखाने से आप कूल नहीं हो जाते हैं.

Advertisement

एली ने आगे कहा - हम 2019 में रह रहे हैं और आज के दौर में महिलाओं के पास भी आवाज़ है. वे अपने लिए खुद खड़ी हो सकती हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी भी महिला को लेकर ऐसे शब्द इस्तेमाल करना किसी भी मायने में सही है. मैं तो इसी में विश्वास करती हूं और जो हो रहा है वो ठीक है. गौरतलब है कि करण जौहर के शो पर हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की थी जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement