Advertisement

म्यूजिक वीडियो में फिर साथ दिखेंगे इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता

अभिनेता इमरान हाशमी जल्द ही 'जन्नत 2' फिल्म की अपनी सह कलाकार ईशा गुप्ता के साथ भूषण कुमार के अगले म्यूजिक वीडियो 'मैं रहूं या ना रहूं' में दिखाई देंगे.

इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • मुंबई,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

अभिनेता इमरान हाशमी जल्द ही 'जन्नत 2' फिल्म की अपनी सह कलाकार ईशा गुप्ता के साथ भूषण कुमार के अगले म्यूजिक वीडियो 'मैं रहूं या ना रहूं' में दिखाई देंगे. यह रोमांटिक गाना अमाल मलिक ने गाया और संगीतबद्ध किया है जो फवाद खान अभिनीत 'खूबसूरत' के गीत नैना से चर्चित हुए थे.

गाने के बोल रिश्म विराग ने लिखे हैं और वीडियो की शूटिंग गोवा में की जा रही है. इसका निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं जो इससे पहले अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 'तेवर' का निर्देशन कर चुके हैं.

Advertisement

इमरान ने एक बयान में कहा, 'मुझे ढाई महीने पहले इस गाने की पेशकश की गई जब मैं फिल्म 'अजहर' की शूटिंग कर रहा था. लेकिन मैंने पिछले महीने ही गाना सुना और यह मुझे तुरंत भा गया. यह प्रेम को समर्पित एक खूबसूरत गाना है.

भूषण कुमार इससे पहले टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'जिंदगी आ रहा हूं, चल वहां जाते हैं' और रितिक रोशन एवं सोनम कपूर अभिनीत 'धीरे-धीरे' से जैसे म्यूजिक वीडियो का निर्माण कर चुके हैं और भारतीय संगीत जगत में एकल गीतों का दौर वापस लाना चाहते हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement