Advertisement

6 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आएगी अजय-इमरान की जोड़ी

6 साल बाद एक बार फिर अजय देवगन और इमरान हाशमी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इस फिल्म का नाम है 'बादशाहो' जिसमें इमरान ने दिलजीत दोसांझ को रिप्लेस कर अपनी जगह बनाई है.

अजय देवगन और इमरान हाशमी अजय देवगन और इमरान हाशमी
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

बॉलीवुड के गलियारों से खबरें आ रही हैं कि एक्टर इमरान हाशमी ने दिलजीत दोसांझ को मिलन लुथरिया कि फिल्म 'बादशाहो' में रिप्लेस कर दिया है.

बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन और विद्युत जामवाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इमरान के इस फिल्म में आ जाने के बाद मिलन, अजय और इमरान की तिकड़ी छह साल बाद बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आएगी. इसके पहले इन तीनों ने 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में साथ काम किया था.

Advertisement

'बादशाहो' इमरजेंसी के समय की घटनाओं पर आधारित फिल्म है. चोरी हुए सोने के इर्द-गिर्द यह फिल्म घूमती है. इस फिल्म में अजय चोर के रोल में नजर आएंगे. वहीं, विद्युत जामवाल अंडरकवर कॉप और इमरान हाशमी एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में होंगे, जिनपर देश के खजाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्च्न का किरदार महारानी गायत्री देवी से प्रेरित है.

सूत्रों के मुताबिक, दिलजीत ने आर्मी ऑफिसर के रोल में पहले दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी. उन्होंने फीस के बहाने इस फिल्म से बाहर निकल जाना ही सही समझा क्योंकि 'उड़ता पंजाब' के बाद वह लीड रोल ही करना चाहते हैं. दिलजीत नहीं चाहते कि बड़े स्टार-कास्ट की भीड़ में वो कहीं खो जाए. बता दें कि अगली बार दिलजीत हमें अनुष्का शर्मा स्टारर 'फिलौरी' में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement