Advertisement

इमरान हाशमी के चार साल के बेटे अयान को कैंसर

बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी के चार साल के बेटे अयान को कैंसर है. मेडिकल जांच में सामने आया है कि अयान की किडनी में एक जानलेवा ट्यूमर है, जो पहली स्टेज के कैंसर का रूप ले चुका है. इमरान के करीबी माने जाने वाले फिल्मकार महेश भट्ट ने मीडिया को यह जानकारी दी. यह बात सामने आने के बाद पूरा फिल्म जगत स्तब्ध रह गया है.

इमरान हाशमी के बेटे अयान को कैंसर इमरान हाशमी के बेटे अयान को कैंसर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी के चार साल के बेटे अयान को कैंसर है. मेडिकल जांच में सामने आया है कि अयान की किडनी में एक जानलेवा ट्यूमर है, जो पहली स्टेज के कैंसर का रूप ले चुका है. इमरान के करीबी माने जाने वाले फिल्मकार महेश भट्ट ने मीडिया को यह जानकारी दी. यह बात सामने आने के बाद पूरा फिल्म जगत स्तब्ध है.

Advertisement

हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक, कैंसर शुरुआती चरण का है और इसका इलाज पूरी तरह संभव है. जब इमरान को इसका पता लगा तो वह बुरी तरह टूट गए. लेकिन दोस्तों और साथियों से मिले हौसले के बाद वह अचानक आन पड़ी इस मुसीबत से लड़ने के लिए तैयार हैं.

इमरान को अपनी फिल्म 'मिस्टर एक्स' की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका जाना था, लेकिन बच्चे के इलाज के लिए उन्होंने शूटिंग रद्द कर दी है.

अयान फिलहाल मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है. उसकी तत्काल सर्जरी की जाएगी, जिसके बाद कीमोथैरेपी के सेशन होंगे. उम्मीद है कि नन्हा अयान और इमरान जल्द ही इस मुश्किल दौर से उबरेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement