Advertisement

कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटरः 2 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार शाम हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

सुरक्षा बलों ने गांव को घेरकर की कार्रवाई सुरक्षा बलों ने गांव को घेरकर की कार्रवाई
विकास वशिष्ठ
  • श्रीनगर,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार शाम हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. सुरक्षा बलों को पुलवामा के द्राबगांव में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की.

Advertisement

सेना और पुलिस ने घेरा गांव
सेना और पुलिस के जवानों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया. आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार होने की आशंका थी. 44 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवानों ने मोर्चा संभाला.करीब ढाई घंटे चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर हो गए. सुरक्षा बलों ने मौके से 2 एके-47 राइफलें जब्त की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement