Advertisement

अनंतनाग में सेना ने एक आतंकी को ढेर किया, मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के होने की खबर मिलने के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. सेना ने तीन आतंकियों को घेर लिया है.

जम्मू कश्मीर में सेना के जवान (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर में सेना के जवान (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/शुजा उल हक
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. यहां सुबह सेना ने करीब तीन आतंकियों को घेर लिया था. एनकाउंटर अभी भी जारी है.

दरअसल, सुरक्षाबलों को देर रात अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर संयुक्त सर्च अभियान चलाया और आतंकियों को घेरने में कामयाब रहे.

Advertisement

इस दौरान आतंकियों खुद को घिरा पाकर गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गया. इस दौरान सेना ने जमकर आतंकियो पर फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.  मुठभेड़ के बीच इलाके में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है.

बरामूला में वन अधिकारी की हत्या

गुरुवार रात जम्मू कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, 'आज शाम आतंकवादी टन्गमर्ग के जंडपाल इलाके में स्थित तारीक अहमद मलिक के घर में घुस आये और उन्हें गोली मार दी.' उन्होंने बताया कि मलिक गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उनकी मौत हो गयी.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी यूसुफ डार उर्फ कंटरू की संलिप्तता सामने आयी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement