Advertisement

J-K: कुपवाड़ा और बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद

घाटी के कुपवाड़ा और बांदीपोरा में शुक्रवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं, कुपवाड़ा में एक जवान के शहीद होने की खबर है.

बांदीपोरा में एनकाउंटर जारी बांदीपोरा में एनकाउंटर जारी
अजीत तिवारी
  • कुपवाड़ा,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा में शुक्रवार की सुबह शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में गुरुवार को शुरू हुआ मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए.

गुरुवार को सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के करालगंड में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया. शुक्रवार की सुबह करालगंड में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और एनकाउंटर शुरू किया. मिली जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद हो गया है.

Advertisement

वहीं, सुरक्षाबलों को इस बात की जानकारी मिली कि बांदीपोरा के हाजिन इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर वहां कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की, परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

गुरुवार को कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार सैनिक घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि महसूस की और गुरुवार तड़के करीब तीन बजे संदिग्ध आतंकवादियों को चुनौती दी.

उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने सैन्यकर्मियों के ठिकानों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर सैनिकों ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में 4 सैनिक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को वहां से निकाल कर कुपवाड़ा में एक चिकित्सा केंद्र भेजा गया है. रक्षा और सेना के अधिकारियों ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की और कहा कि वह मौके से जानकारी जुटा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement