Advertisement

J-K: कुलगाम मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 4 नागरिकों की मौत

सुरक्षाबलों को मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि खुडवानी इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं. इसपर सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

कुलगाम के खुडवानी इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं कुलगाम के खुडवानी इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं
रणविजय सिंह/शुजा उल हक
  • कुलगाम,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार देर रात से सुरक्षाबालों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, कुलगाम के खुडवानी इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं. आतंकियों की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है, जिसका जवाब सुरक्षाबलों की ओर से दिया जा रहा है.

इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. जबकि दो घायल हुए हैं. साथ ही 4 नागरिकों की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये मुठभेड़ चल रही थी उस वक्त स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की. 

Advertisement

सुरक्षाबलों को मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि खुडवानी इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं. इसपर सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से भी फायरिंग शुरू हो गई. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

आपको बता दें कि इस साल में जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों के ठिकानों पर कई आतंकी हमले हो चुके हैं. पिछले महीने आतंकियों ने जम्मू में सुंजवां आर्मी कैंप, श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप और कुपवाड़ा के अवंतीपुरा के CRPF कैंप पर हमला बोला था.

बीते हफ्तों में सीमा पर संघर्षविराम तोड़ने की घटनाएं और जम्मू-कश्मीर में सैन्य ठिकानों पर आतंकी हमलों की वारदात बढ़ गई हैं . भारतीय सेना का कहना है कि संघर्षविराम तोड़ने की आढ़ में आतंकी सीमा पार करके भारत में घुस रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement