Advertisement

कश्मीर में आतंकियों पर डबल अटैक, पुलवामा और कुलगाम में मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है.

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ (फोटो- Aajtak) आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ (फोटो- Aajtak)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

  • कुलगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
  • पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को मार गिराया. कुलगाम जिले के निपोरा में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच फायरिंग शुरू हुई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

Advertisement

कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इंडिया टुडे को बताया कि जारी अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पहले की रिपोर्ट के अनुसार, सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने निपोरा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी हमला किया. इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियो को ढेर कर दिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुल बाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. स्पेशल इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने गांव में घेराबंदी की.

Advertisement

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में शक होने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू की, जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गुलाब बाग क्षेत्र में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी है.

उधर, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार सीमा पार से फायरिंग कर रहा है और गोले दाग रहा है. शुक्रवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ, बारामूला और रजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया और मोर्टार दागे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को LoC से सटे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर, कस्बा और किरनी सेक्टर में कई बार गोलाबारी की है. भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की है. पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया है.

भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इससे पहले गुरुवार को भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. इसके जवाब में भारतीय सेना ने PoK में पाकिस्तानी सेना की 10 चौकियों को तबाह कर दिया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement