Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में रात भर चला एनकाउंटर, हिजबुल के 3 आतंकी ढेर

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में सुरक्षाबलों और हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन से संबद्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं.

सुरक्षा बल सुरक्षा बल
विष्णु नारायण/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में सुरक्षाबलों और हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं. इनके पास से तीन एके राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने आज तक से बातचीत में कहा कि पहलगाम क्षेत्र के अवूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खूफिया सूचना मिलने के बाद से इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू की गई थी.

Advertisement

जब सुरक्षा बल के जवान यह तलाशी अभियान चला रहे थे. उसी दौरान छिपे आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाईं. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी.

इस बीच ऐसी भी रिपोर्ट आ रही है कि बिजबेहरा इलाके में नौजवान सड़कों पर आ गए और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करने लगे थे. उनके अनुसार इस मुठभेड़ में शामिल एक आतंकी उनके इलाके से ताल्लुक रखता है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement