Advertisement

यूपी: गाजियाबाद में डकैतों की गैंग से पुलिस की मुठभेड़, तीन महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

28 जुलाई की रात गाजियाबाद के पॉश इलाके कवि नगर में एक मकान में सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस की टीम इस गैंग की तलाश में थी.

बदमाशों से बरामद हथियार बदमाशों से बरामद हथियार
हिमांशु मिश्रा
  • गाजियाबाद,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

  • डकैतों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ खुलासा
  • बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद डकैतों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग की 3 महिला सदस्यों समेत कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया. वहीं एक के पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक गैंग की महिलाएं दिन में रिहायशी इलाकों की रेकी करतीं और फिर रात के वक्त दूसरे सदस्य वारदात को अंजाम देते थे.

Advertisement

दरअसल, 28 जुलाई की रात गाजियाबाद के पॉश इलाके कवि नगर में एक मकान में सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस की टीम इस गैंग की तलाश में थी. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. टेक्निकल सर्विलांस और अपने मुखबिरों से पूछताछ की तब पुलिस को पता लगा कि गैंग में दिल्ली के और बांग्लादेश मूल के शातिर बदमाश शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब: बर्थडे के दिन युवक की हत्या, गिफ्ट में मिले मोबाइल को छीनने की कोशिश कर रहे थे लुटेरे

तफ्तीश के दौरान पुलिस को रविवार की देर शाम जानकारी मिली कि जो गैंग कवि नगर की डकैती में शामिल था, उस गैंग के कुछ बदमाश लाल कुआं इलाके में देखे गए हैं. जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत लाल कुआं इलाके में पहुचीं और इलाके की छानबीन करने लगी.

Advertisement

भागने की फिराक में बदमाश

तभी उनकी निगाह गैंग के सदस्यों पर पड़ी. गैंग के पांच बदमाश, जिनमें तीन महिलाएं थी, वो पुलिस को देखकर एनएच 24 के रास्ते टेम्पो से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन सभी को पकड़ लिया. हालांकि लेकिन मौके से दो बदमाश स्कूटी से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने थोड़ी दूर पर फिर से घेर लिया.

यह भी पढ़ें: यूपी में बदमाश बेखौफ, दिनदहाड़े कैशियर से लूटे 2 लाख 30 हजार रुपये

पुलिस का कहना है कि खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्यवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक वहां से भाग निकला. पुलिस ने अब तक कुल तीन महिलाओं समेत 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ जारी

इनमें आलम, नजमा और सोनिया दिल्ली के रहने वाले है. जबकि मुक्ता गाजियाबाद की रहने वाली है. इसके अलावा रज्जाक और रुबेल बांग्लादेश के रहने वाले है. पुलिस ने इनके पास से एक .32 बोर की पिस्टल, 4 कारतूस, एक टेम्पो और स्कूटी बरामद की है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूछताछ जारी है और इनसे लूट का समान बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement