Advertisement

यूपी: ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली, एक फरार

दो बदमाश सोनू और यूसुफ जो विजय नगर गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं, पुलिस की गोली से घायल हो गए.

एनकाउंटर में दो बदमाश जख्मी (File Photo) एनकाउंटर में दो बदमाश जख्मी (File Photo)
aajtak.in
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

  • दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल
  • एक बदमाश भागने में रहा कामयाब, तलाश जारी

नोएडा पुलिस एक्शन मोड में है और बदमाशों का सफाया करने के मिशन पर चल रही है. देर रात एक बार फिर नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. थाना क्षेत्र सेक्टर -58 में हुई इस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए और एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसको पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास देर रात बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश सोनू और यूसुफ जो विजय नगर गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं, पुलिस की गोली से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है.

एनकाउंटर कर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 58 में चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी है.

Advertisement

बदमाशों के पास मिले हथियार

बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक, भारी मात्रा में जूलरी, 16 मोबाइल और दो हथियार बरामद हुए हैं. बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और इस गैंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement