Advertisement

ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, सुंदर भाटी गैंग का 50 हजार इनामी शूटर अंकित गुर्जर गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर के एसपी (क्राइम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सुंदर भाटी गैंग का शॉर्प शूटर और 50,000 इनामी अंकित गुर्जर अपने साथी संजय गुर्जर के साथ मुठभेड़ के बाद धर लिया गया है.

कार से जा रहा था बदमाश, पुलिस ने बीच रास्ते में घेरा कार से जा रहा था बदमाश, पुलिस ने बीच रास्ते में घेरा
स्‍वपनल सोनल/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शनिवार को करीब डेढ़ घंटे चले एनकाउंटर के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के 50 हजार इनामी शूटर अंकित गुर्जर को दबोच लिया है.

गौतम बुद्ध नगर के एसपी (क्राइम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सुंदर भाटी गैंग का शॉर्प शूटर और 50,000 इनामी अंकित गुर्जर अपने साथी संजय गुर्जर के साथ मुठभेड़ के बाद धर लिया गया है. एसएसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अंकित को पैर में दो गोलियां लगी हैं. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. मुठभेड़ के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट आई हैं.

Advertisement

कोर्ट में पेशी के दौरान कस्टडी से फरार हुआ था अंकित
बता दें कि अंकित पिछले दिनों सूरजपुर कोर्ट में अपनी तारीख के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी. शनिवार को पुलिस को सूत्रों ने बताया कि अंकित अपने साथी संजय के साथ कार से बिशरख इलाके से जाने वाला है. उसे समय रहते ट्रैप किया गया और 14 पुलिसकर्मियों ने अंकित और उसके साथी को घेर लिया.

दोनों ओर से चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
पुलिस ने जैसे ही उसकी कार रोकी, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. डेढ़ घंटे के एनकाउंटर में पुलिस ने करीब 12 राउंड गोलियां जबकि बदमाशों की ओर से 6 राउंट गोलियां फायर की गईं. इनमें से दो गोलियां अंकित के पैर में लगीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement