Advertisement

J-K: कुपवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी जख्मी

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया है वहीं पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया है.

कुपवाड़ा मुठभेड़ कुपवाड़ा मुठभेड़
अशरफ वानी
  • कुपवाड़ा,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में जहां पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. वहीं पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कालारोस में हो रही है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है.

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सुरक्षा बलों को आतंकियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन मुठभेड़ होते रहते हैं और स्थानीय लोग दहशत की जद में रहते हैं. आतंकी भी मौके की तलाश में घात लगाए रहते हैं और छिप कर हमले करते हैं. सुरक्षा बलों के सूत्रों के हवाले से आने वाली खबरों के अनुसार इस इलाके में 2 से 3 आतंकी घात लगाकर छिपे थे और उन्होंने मौका पाते ही सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement