Advertisement

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बदमाश को किया ढेर, 2 पुलिसकर्मी जख्मी

फायरिंग में पुलिस के दो सिपाही घायल हो गए लेकिन इस ऑपरेशन में 25 हजार का इनामी बदमाश संजय घायल हो गया जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया.

मौके से बरामद बाइक मौके से बरामद बाइक
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र उस वक्त गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब दो बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. बीजेपी नेता से फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दो बाइक सवार बदमाशों को घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

फायरिंग में पुलिस के दो सिपाही घायल हो गए लेकिन इस ऑपरेशन में 25 हजार का इनामी बदमाश संजय घायल हो गया जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया. मृतक बदमाश मुकीम काला गैंग से ताल्लुक रखता थ, जो कि बीते तीन दिन पहले बीजेपी नेता से फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांग रहा था. वहीं पुलिस ने मौके से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा के साथ कुछ कारतूस बरामद किए हैं और फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है.

मुठभेड़ में घायल हुए जवान विनय और सचिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक बदमाश संजय मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था और इस पर करीब 3 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. संजय हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला था. फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस और मुश्तैद हो गई है साथ ही गैंग की गतविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement