Advertisement

खत्म हुआ डीएनडी पर चल रहा प्रदर्शन, 200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

डीएनडी एक्सप्रेस वे रविवार सुबह 10 बजे से प्रदर्शनकारियों ने जबरन टोल फ्री कर दिया था. एक साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से डीएनडी कर्मचारी अपने-अपने बूथ छोड़ कर भाग उठे.

प्रदर्शनकारियों ने टोल फ्री कर दिया था डीएनडी प्रदर्शनकारियों ने टोल फ्री कर दिया था डीएनडी
लव रघुवंशी/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट यानि डीएनडी फ्लाईओवर को टोल फ्री कराने के लिए चल रहा प्रदर्शन आखिरकार दूसरे दिन पुलिस ने खत्म करा दिया. नोएडा पुलिस ने तकरीबन शाम 5 बजे सभी प्रदर्शनकारियों को जबरन गिरफ्तार कर लिया और प्रदर्शन स्थल खाली करा दिया. पुलिस के मुताबिक मामला अभी कोर्ट में है, ऐसे में डीएनडी प्रशासन के पास अभी टोल वसूलने का हक है. ऐसे में डीएनडी को जबरन टोल फ्री नहीं कराया जा सकता.

Advertisement

30 घंटे से ज्यादा टोल फ्री रहा डीएनडी
डीएनडी एक्सप्रेस वे रविवार सुबह 10 बजे से प्रदर्शनकारियों ने जबरन टोल फ्री कर दिया था. एक साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से डीएनडी कर्मचारी अपने-अपने बूथ छोड़ कर भाग उठे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वहीं डीएनडी एक्सप्रेस वे पर टोल बूथ के किनारे ही टेंट लगाकर प्रदर्शन जारी कर दिया, रविवार को प्रदर्शन स्थल पर हजारों की भीड़ में जुटी थी.

रात भर डटे रहे थे प्रदर्शनकारी
डीएनडी एक्सप्रेस वे पर सभी मोर्चों की अगवाई कर रहे बीजेपी के नेता नवाब सिंह नागर के समर्थन में सैकड़ों प्रदर्शनकारी रातभर डीएनडी पर डटे रहे थे. समर्थकों ने रातभर टोल को फ्री रखा और गाड़ियां निकलवाने में मदद की.

दो दिन तक लोग रहे खुश
दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली सफर करने वाले लोग दो दिन तक बेहद खुश नजर आए. टोल बूथ से गुजरने पर उन्हें टोल नहीं देना पड़ा और सबसे बड़ी बात है कि ट्रैफिक जाम से भी नहीं जूझना पड़ा. कई लोगों ने निकलते वक्त मौजूद मोर्चे के वॉलंटियर को शुक्रिया भी कहा.

Advertisement

दो दर्जन संस्थाओं ने एक साथ समर्थन दिया
जिस जनहित मोर्चा ने डीएनडी पर प्रदर्शन किया उसको नोएडा की दो दर्जन संस्थाओं ने अपना समर्थन दिया है, जिसमें प्रमुख रुप से नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन, नोएडा ट्रांसपोर्ट टैक्सी एसोसिएशन जैसी तमाम प्रमुख संस्थाएं हैं. इसमें जनहित मोर्चा के संयोजक पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर एनईए के चेयरमैन विपिन मल्हन और मीडिया संयोजक अमित त्यागी प्रमुख रूप से थे.

पुरानी मांग है डीएनडी टोल फ्री, मामला कोर्ट में
डीएनडी को टोल फ्री कराने के लिए पिछले कई सालों से नोएडा और दिल्ली की तमाम संस्थाएं कोशिशें करती रही हैं. कुछ समय पहले नोएडा बीजेपी की तरफ से भी तमाम संस्थाओं के साथ मिलकर इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था. फिलहाल जनहित मोर्चा पिछले कई सालों से डीएनडी को टोल फ्री कराने के मकसद से जुटी हुई है. सड़क से लेकर कोर्ट तक मामला चल रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मसले पर पीआईएल भी पड़ी है और सुनवाई भी होती है.

'पूर्व आईएएस अधिकारियों की साजिश है टोल'
बीजेपी के नेता और मोर्चे के संयोजक नवाब सिंह नागर का कहना है कि डीएनडी टोल के पीछे पूर्व आईएएस अधिकारियों की साजिश है. यह लोग कभी नहीं चाहते कि डीएनडी टोल फ्री हो जाए. साजिश के तहत इन लोगों ने डीएनडी को कंपनी बनाया और कुछ इस तरह का करार किया कि आने वाले 30 साल भी डीएनडी टोल फ्री नहीं हो सकता. हालांकि मामला कोर्ट में चल रहा है, लेकिन वह लोगों को राहत दिलाने के लिए टोल फ्री करने के लिए प्रदर्शन करते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement