Advertisement

'आजतक' पर इंजीनियर का खुलासा: केजरीवाल के रिश्तेदार ने दी धमकी, नहीं मानने पर हुआ तबादला

सवाल बड़ा ये है कि क्या केजरीवाल के राज में नियम-कायदे की नहीं धमकी की भाषा चलती है. सत्ता और सिस्टम को बदल देने का दावा करने वाले केजरीवाल के राज में भाई-भतीजेवाद का खुला खेल चल रहा है?

केजरीवाल के रिश्तेदार पर इंजीनियर का गंभीर आरोप केजरीवाल के रिश्तेदार पर इंजीनियर का गंभीर आरोप
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

केजरीवाल पर लगातार आरोप लग रहे हैं. चंदे में हेराफेरी से लेकर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग तक. लेकिन 'आजतक' के कैमरे पर कुछ ऐसे खुलासे हुए जो साफ-साफ सबूत हैं कि AAP की सरकार की नाक के नीचे केजरीवाल के रिश्तेदारों की समानान्तर सत्ता चल रही है. कैसे केजरीवाल के रिश्तेदार अफसरों को धमकाकर मनमुताबिक काम करवा रहे हैं और काम ना करने पर कैसे अफसरों को चलता कर दिया जाता है.

Advertisement

सवाल बड़ा ये है कि क्या केजरीवाल के राज में नियम-कायदे की नहीं धमकी की भाषा चलती है. सत्ता और सिस्टम को बदल देने का दावा करने वाले केजरीवाल के राज में भाई-भतीजेवाद का खुला खेल चल रहा है? केजरीवाल के नाते-रिश्तेदार सत्ता तंत्र की ताकत पर सरकारी मशीनरी को उंगलियों पर नचाते हैं. 'आजतक' के कैमरे पर ये खुलासा सबूत है कि कैसे दिल्ली में सरकारी अफसरों की बाहें मरोड़कर मनमाने तरीके से काम कराया जा रहा है.

दरअसल असिस्टेंट इंजीनियर दिनेश शर्मा केजरीवाल सरकार में भाई-भतीजावाद के भुक्तभोगी हैं. केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल की कंपनी रेनु कंस्ट्रक्शन की राह में रोड़ा अटकाने की बड़ी कीमत इन्हें चुकानी पड़ी. क्योंकि केजरीवाल के रिश्तेदार की प्लानिंग पर पानी फेरने की वजह से एक झटके में इनका तबादला कर दिया गया. उधर, असिस्टेंट इंजीनियर दिनेश शर्मा बेटी से मिलने अमेरिका गए और इधर उनके नाम ट्रांसफर का खत आ गया.

Advertisement

दिनेश शर्मा ने कहा 'करीब अप्रैल के अंत में या मई के 1-2 तारीख को मेरी फ़ाइल ट्रांसफर के लिए सेक्रिटिएट चली गई, मैंने पूछा मेरी गलती क्या है बताओ? क्योंकि मैं NOC ले रखी थी, मेरी बेटी अमेरिका में रहती है और मैं 6 मई को उससे मिलने चला गया. इन्होंने इस बीच 10 मई को ट्रांसफर कर दिया, जबकि 22 तक मेरी छुट्टी थी'.

अब जरा ये भी जानना जरूरी है कि इस इंजीनियर की गलती क्या थी, जुर्म क्या था? दिनेश शर्मा के मुताबिक गलती ये थी कि इन्होंने केजरीवाल के साढ़ू की कंपनी को बना-बनाया नाला तोड़ने की इजाजत नहीं दी, क्योंकि केजरीवाल के साढ़ू की कंपनी नाला तोड़कर सामान ले जाना चाहती जो कि गैरकानूनी था. दिनेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने स्पष्ट कह दिया था कि जो काम होगा वो ठीक से होगा और नियम से होगा. इसी वजह से तबादला कर दिया गया.

दिनेश शर्मा की मानें तो केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल के बेटे विनय कुमार ने इन्हें फोन पर धमकियां दी. केजरीवाल के सीएम होने का खौफ दिखाया, और यहां तक कि जान से हाथ धो लेने की चेतावनी भी दी गई. दिनेश शर्मा ने 'आजतक' के कैमरे पर कई हैरान करने वाले खुलासे किए. रेणु कंस्ट्रक्शन ने जिस कीमत पर काम का ठेका लिया उस पर इन्हें हैरत और दाल में काला दिख रहा है.

Advertisement

ये एक इंजीनियर के तबादले का मामला नहीं, केजरीवाल सरकार की सोच और संस्कार का सवाल है. बड़ा सवाल यही है कि क्या केजरीवाल के राज में आम आदमी नहीं नाते-रिश्तेदार फल-फूल रहे हैं और सत्ता के गलियारे में उनकी ही हनक चल रही है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement