Advertisement

यूपीः गाजियाबाद से स्नैपडील की कर्मचारी लापता, पुलिस ने तलाश के लिए बनाई टीम

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से स्नैपडील की एक महिला कर्मचारी लापता हो गई. युवती गुड़गांव की एक कंपनी में काम करती है. वह ऑटो से अपने घर जा रही थी.

दीप्ति‍ सरना दीप्ति‍ सरना
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

दिल्ली से सटे वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार हुई स्नैपडील की एक महिला कर्मचारी गायब हो गई. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. युवती को तलाश करने के लिए पुलिस ने कई टीम बनाई हैं.

स्नैपडील की एक महिला कर्मचारी दीप्ति सरना रोजाना की तरह बुधवार को भी वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और एक अन्य लड़की के साथ ऑटो में घर जाने के लिए सवार हो गई. उसके कुछ देर बाद हिंडन नदी के पास पहुंच कर उसने अपने पिता को फोन किया था.

Advertisement

उधर, गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक ऑटो में दो लडकियां सवार थी, जिनमे से एक को ऑटो वाले ने चाकू दिखा कर जबरदस्ती रास्ते में उतार दिया था. उसके बाद वह दीप्ती को लेकर कहां गया किसी को कुछ पता नहीं है.

लड़की को गायब हुए तक़रीबन 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन पुलिस के पास अभी तक कोई जवाब नहीं है. युवती की तलाश में करीब 100 पुलिसवालों को टीम बनाकर लगाया गया है. लड़की के घर वाले किसी अनहोनी की अंशांका डरे हुए हैं.

अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी कि जिस लड़की को रास्ते में उतारा गया था, वो लड़की कौन है? अगर वह लड़की पुलिस को मिल जाए तो ऑटोवाले का हुलिया पुलिस को मिल सकता है. और दीप्ति का सुराग लगाने में भी आसानी होगी.

Advertisement

ऑटो में सवार दीप्ति अपने घरवालों से बात कर रही थी. उसने कहा था की ऑटो वाला गलत दिशा में ले जा रहा है. फिर घरवालों से बात करते करते फोन कट गया था. अब पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.

एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल के मुताबिक किडनैपिंग के वक्त और उसके बाद लड़की की आखिरी लोकेशन मेट्रो स्टेशन से कई किलोमीटर दूर नन्द ग्राम इलाके में मिली थी. उस वक्त रात के 9:26 बजे थे. जबकि रात 9 बजे उसकी लोकेशन मोर्ती गांव थी.

एसपी सलमान ने बताया कि पुलिस लड़की को खोजने के लिए ड्रोन कैमरा, सर्विलांस और टावर डंप का सहारा ले रही है. साथ ही सभी लोकल ऑटो चालकों से भी पूछताछ की जा रही है. वैशाली से गाज़ियाबाद पुराना बस अड्डा की तरफ आने जाने वाले ऑटो चालकों पर पुलिस की खास नजर है. हालांकि अभी तक फिरौती के लिए कोई फोन कॉल नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement