Advertisement

इंजीनियरिंग छोड़कर अब इस काम से लाखों रुपये कमा रही है ये लड़की

जानें एक ऐसी लड़की के बारे में जो पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन इस काम के जरिए आज लाखों रुपये कमा रही हैं.

manvi gandotra manvi gandotra
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

आज हम एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो वेडिंग फोटोग्राफी कर लाखों रुपये कमा रही हैं. बेंगलुरु की रहने वाली मानवी गंडोत्रा पेशे से इंजीनियर हैं और फिलहाल 'वन प्लस वन' नाम से स्टूडियो चला रही हैं. बता दें, मानवी ने इंजीनियर के क्षेत्र में 6-7 साल तक काम किया. लेकिन उन्हें फोटोग्राफी का शौक था. जिसके बाद उन्होंने फोटोग्राफी के अपने पैशन को प्रोफेशन बना लिया.

Advertisement

ऐसे शुरू किया काम

कुछ भी हासिल करने के लिए थोड़ा समय जरूर लगता है. एक वेबसाइट के मुताबिक मानवी ने बताया कि उन्हें फोटोग्राफी में काफी रुचि थी. लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वह इस फील्ड में करियर बनाएंगी

20 साल के लड़के ने बनाई ऐसी डिवाइस, जिससे बाहर से भी कर सकेंगे बिजली कंट्रोल

ऐसे बनीं प्रफेशनल फोटोग्राफर

मानवी एनआईटी-नागपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. नौकरी करने के बाद साल 2014 में मानवी ने डिसाइड किया कि फोटोग्राफी के अपने पैशन को आगे लेकर जाएगी. जिसके बाद उन्होंने मेहनत करना शुरू कर दिया. अपने बिजनेस के लिए उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी. फिर कुछ समय बाद  उन्होंने अपने स्टूडियो की शुरूआत की.

इस वजह से कैब ड्राइवर ने दान मांगकर गांव में बनवा दिया अस्पताल

बता दें, नौकरी के दौरान उन्होंने काफी ट्रैवल किया था जहां उन्होंने अपनी फोटोग्राफी स्किल्स का काफी इस्तेमाल किया. धीरे -धीरे फोटोग्राफी के प्रति उनकी रुचि और बढ़ने लगी. अपने फोटोग्राफी के पुराने दिनों को याद करते हुए मानवी ने बताया कि उनका पहला कैमरा, कोडक 35 एमएम, जो वह अपनी आगरा की पहली ट्रिप के दौरान साथ ले गई थीं और उन्होंने ताज महल का शूट किया था. आज मानवी फेमस फोटोग्राफर बन गई हैं जिनके द्वारा ली फोटोज काफी बेहतरीन होती है.

Advertisement

विदेश में किए हैं वेडिंग फोटोग्राफी के प्रोजेक्ट्स

अपनी मेहनत और काम के दम पर मानवी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छा गई हैं. उन्होंने विदेशों में भी वेडिंग फोटोग्राफी के प्रोजेक्ट्स किए हैं. बता दें, मानवी ने जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क, कन्या कुमारी, यूएसए, श्रीलंका और अन्य कई जगहों पर वेडिंग फोटोशूट के जरिए अपने काम को दुनिया के सामने रखा है.

पोटैटोमैन के नाम से फेमस हुए ये शख्स, आज ऐसे कमाते हैं करोड़ों रुपये

आज मानवी का 'वन प्लस वन' स्टूडियो काफी फेमस हो रहा है. पहले लोगों के रेफरेंस के जरिए उन्हें काम मिलता था लेकिन अब उनके पास खुद काफी प्रॉजेक्ट्स आते हैं. बता दें, वेडिंग फोटोग्राफी प्रोजेक्ट्स की रेंज 1 लाख रुपए से शुरू होती है. वहीं कहना गलत नहीं अगर कोई शख्स अपने पैशन को सही दिशा देकर उसमें करियर बनाना चाहता है, तो वह बना सकता है. बस जरूरत है एक जिद्द और जुनून की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement