Advertisement

Sarkari Naukri 2020: इंजीनियर के पदों पर 500 से ज्यादा भर्ती, 110000 तक वेतन, जानें डिटेल्स

Sarkari Naukri, Govt Jobs, APSC Junior Engineer Recruitment 2020, सरकारी नौकरी: असम पब्लिक सर्विस कमीशन (Assam Public Service Commission) ने इंजीनियर के कई पदों पर 500 से ज्यादा भर्ती निकाली है. इसके तहत चयनित उम्मीदवार को 1,10,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन प्राप्त करने के हकदार होंगे.

Sarkari Naukri, Govt Jobs, APSC Junior Engineer Recruitment 2020, सरकारी नौकरी Sarkari Naukri, Govt Jobs, APSC Junior Engineer Recruitment 2020, सरकारी नौकरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

APSC Junior Engineer Recruitment 2020: असम पब्लिक सर्विस कमीशन (Assam Public Service Commission) ने इंजीनियर के कई पदों पर 500 से ज्यादा भर्ती निकाली हैं. इसके तहत चयनित उम्मीदवार 1,10,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन प्राप्त करने के हकदार होंगे.

APSC JE Recruitment 2020 के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 24 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र की गिनती 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी.

Advertisement

किसके लिए कितने पद और कितनी मिलेगी सैलरी

> जूनियर इंजीनियर (JE, Civil) के लिए 344 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत उम्मीदवारों को 14,000 से 60,500 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. इनका ग्रेड पे 8700 रुपये प्रति माह होगा.

> असिस्टेंट इंजीनियर (AE, Civil) के लिए 222 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत उम्मीदवारों को 30,000 से 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. इनका ग्रेड पे 12700 रुपये प्रति माह होगा.

> वहीं, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए 11 पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 से 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. इनका ग्रेड पे 12700 रुपये प्रति माह होगा.

वर्ग के आधार पर जूनियर इंजीनियर के पदों का विवरण

वर्ग के आधार पर अस्सिटेंट इंजीनियर के पदों का विवरण

Advertisement

वर्ग के आधार पर असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों का विवरण

योग्यता

> जूनियर इंजीनियर (JE) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

> असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री का होना आवश्यक है.

> असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री का होना जरूरी है.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, SC/ST/OBC/MOBC वर्ग के उम्मीदवारों को 150 का भुगतान करना होगा.

कैसे होगा चयन?

APSC Junior Engineer Recruitment 2020 के तहत उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा देनी होगी और इसके बाद उन्हें इंटरव्यू से भी गुजरना होगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement