Advertisement

विराट गुस्‍सैल हैं IPL के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी बेन, तोड़ चुके हैं हड्ड‍ियां

IPL के 10वें सीजन के सबसे मंहगे प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स रहे. इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार शामिल हुए स्टोक्स के बारे में जाने कई रोचक और दिलचस्‍प बातें और साथ ही जानें उनकी सफलता की कहानी...

बेन स्‍टोक्‍स बेन स्‍टोक्‍स
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन के सबसे मंहगे प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स रहे. पहली बार IPL में शामिल हुए स्टोक्स को 14.5 करोड़ की जबरदस्त कीमत मिली. उनको राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने खरीदा है. इंग्‍लैंड के खिलाड़ी बेन ऑलराउंडर हैं.

बेन स्‍टोक्‍स के बारे में जाने कुछ दिलचस्‍प बातें...

बेन स्टोक्स पर कभी लगा था इंग्लैंड को WC हराने का आरोप, अब पुणे ने 14.5 करोड़ में खरीदा

Advertisement

- बेन का जन्‍म 4 जून 1991 में न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में हुआ.

- क्रिकेट में नाम रोशन करने वाले बेन दरअसल, गेराल्‍ड स्‍टोक्‍स के बेटे हैं, जो अंतरराष्‍ट्रीय रग्‍बी में बड़ा नाम है. उनके पिता गेराल्‍ड रग्‍बी के कोच भी रहे.

- क्रिकेट में कदम रखने से पहले बेन 14 साल की उम्र तक रग्‍बी ही खेलते थे. इस बारे में बेन ने खुलासा किया कि एक समय आया जब मुझे रग्‍बी और क्रिकेट में से किसी एक को चुनना था और मैंने क्रिकेट को चुना. क्‍योंकि लोग मेरे पीछे शोर मचाते हुए दौड़ें ये मुझे पसंद नहीं था. मेरा दिल क्रिकेट में ही बसता है.

-GPS ट्रैकर को संभालने के लिए बेन कुछ ऐसे कपड़े पहनते हैं, जो दिखने में फीमेल अंडरगार्मेंट जैसा लगता है.

(LIVE IPL नीलामी: ईशांत-इरफान को किसी ने नहीं पूछा, 14.5 करोड़ में स्टोक्स तो 12 करोड़ में बिके मिल्स)

Advertisement

-बेन ने 18 साल की उम्र में ही दुरहम के साथ दो साल का काउंटी कॉन्‍ट्रैक्‍ट किया था.

- इसमें कोई शक नहीं कि बेन एक अच्‍छे खिलाड़ी हैं और IPL में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पर ये बात भी सच है कि 26 साल के बेन को गुस्‍सा बहुत जल्‍दी आता है.

- अनुशासनहीनता के लिए उन्‍हें कई बार खेल से बाहर भी किया जा चुका है.

- गुस्‍से में बेन अपनी हड्ड‍ियां भी तोड़ चुके हैं. एक बार उन्‍होंने गुस्‍से में लॉकर पर दे मारा और इसके बाद उनके दोस्‍त उन्‍हें रॉकी नाम से बुलाते हैं.

- हालांकि बेन की बैटिंग और बॉलिंग दोनों का जवाब नहीं पर उनकी रिवर्स स्‍विंग मशहूर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement