Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट में अजहर की सेंचुरी से पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने शानदार शतक लगाते हुए हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. एजबेस्टन के मैदान पर अजहर ने 139 रनों की पारी खेली, हालांकि दिन के खेल की आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए.

अजहर अली अजहर अली
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने शानदार शतक लगाते हुए हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. एजबेस्टन के मैदान पर अजहर ने 139 रनों की पारी खेली, हालांकि दिन के खेल की आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए. उनके टेस्ट करियर का यह 10वां और एशिया के बाहर पहला शतक था.

Advertisement

अजहर की इस पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए, हालांकि इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर अभी भी वो 40 रन पीछे है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे.

सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे समी असलम ने 82 रन की पारी खेली. असलम और अजहर ने तब जिम्मेदारी संभाली जब पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज का विकेट चौथी गेंद पर ही गंवा दिया था. पाकिस्तान ने तब खाता भी नहीं खोला था. हफीज ने जेम्स एंडरसन की ऑफ स्टंप से बाहर निकलती शॉर्ट पिच गेंद पर प्वाइंट पर खड़े गैरी बैलेन्स को कैच थमाया.

असलम और अजहर दूसरे विकेट के लिये 181 रन जोडे. पिछले पांच साल में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज सोहेल खान ने कल पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था और अब असलम ने शानदार वापसी की. उन्होंने बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजों का सामना किया. दूसरी तरफ अजहर को दो बार जीवनदान मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement