Advertisement

कंगारुओं की शर्मनाक हार, इंग्लैंड का एशेज सीरीज पर कब्जा

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा डाली. एक पारी 78 रनों की शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली. आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला जाएगा.

इंग्लैंड ने जीती एशेज सीरीज इंग्लैंड ने जीती एशेज सीरीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा डाली. एक पारी 78 रनों की शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली. आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी हार है.

Advertisement

पहली पारी में 8 विकेट झटकने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी पारी में एक ही विकेट लिया. दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल का सबब बने रहे. स्टोक्स ने 36 रन देकर 6 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 253 रनों पर सिमट गई. क्रिस रोजर्स (52), डेविड वार्नर (64) और एडम वोग्स (नॉटआउट 51) ने पचासा जड़े लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया पारी की हार नहीं टाल पाया.

मैच के दूसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया टीम की हार सुनिश्चित हो गई थी. 241 रनों पर सात विकेट से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 253 रनों पर सिमट गई. मिशेल स्टार्क (0), जोश हेजलवुड (0) और नाथन लियोन तीसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 60 रनों पर सिमट गई थी.

Advertisement

इंग्लैंड ने जो रूट (130), जॉनी बेयरस्टो (74) की शानदार पारियों के दम पर 9 विकेट पर 391 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी थी. स्टुअर्ट ब्रॉड को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement