Advertisement

इंग्लैंड के लिए डेब्यू का मौका तलाश रहे स्पिनर अमर विर्दी, पर चुनौती बड़ी

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर अमर विर्दी के पास भले ही अनुभव की कमी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम में जगह बनने में सफल रहेंगे.

Amar Virdi is watched by spin coach Richard Dawson at England training, Ageas Bowl (ECB) Amar Virdi is watched by spin coach Richard Dawson at England training, Ageas Bowl (ECB)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर अमर विर्दी के पास भले ही अनुभव की कमी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम में जगह बनने में सफल रहेंगे. प्रथम श्रेणी में महज 23 मैचों के अनुभव वाले 21 साल के इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए जैक लीच, डॉम बेस, मैट पार्किंसन और मोईन अली जैसे अधिक अनुभवी स्पिनरों को पछाड़ना होगा.

Advertisement

टीम में जगह बनाने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत

सरे की ओर से खेलने वाले अमर विर्दी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप में शामिल किया गया है. अगर वह टीम में जगह बनाने में सफल होते हैं, तो मोंटी पनेसर और रवि बोपारा के बाद सिख समुदाय के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे. विर्दी ने शुक्रवार को कहा, ‘जाहिर है कि मैं यहां हूं इसलिए मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेलूं. मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करता रहूंगा, ताकि टीम में जगह बना सकूं.’ विर्दी ने कहा कि वह पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में इस तरह प्रभावित करने की कोशिश नहीं करता हूं. मैं अपनी चीज करना चाहता हूं और चाहता हूं कि मैं जो हूं वही रहूं. कुछ और करने की जगह मैं अपने कौशल से प्रभावित करने की कोशिश करता हूं.’

Advertisement

अमर विर्दी ने 23 मैचों में 69 विकेट चटाकाए हैं

विर्दी ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से पहले टेस्ट मैच में खेलना चाहता हूं, या कम से कम टीम में जगह पक्की करना चाहता हूं. अगर मैं ऐसा नहीं करना चाहता था, तो शायद मुझे यहां नहीं होना चाहिए. मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मेरे लिए अगला चरण टेस्ट में जगह बनाने को लेकर है. इसके लिए मैं मेहनत जारी रखूंगा.’

विर्दी ने प्रथम श्रेणी के 23 मैचों में 69 विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा कि वह आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और हमेशा विकेट की तलाश में रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको आक्रामक और हमेशा विकेट चटकाने के लिए तैयार होने की जरूरत है. हो सकता है कि पिचें हमेशा आपके अनुकूल न हों, लेकिन एक स्पिनर के तौर पर बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश करते है. परिस्थितियां कैसी भी हो मेरी नजर हमेशा विकेट चटकने पर होती है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement