Advertisement

अगले महीने अपने सदस्यों के लिए सस्ते घर की स्कीम लाएगा EPFO

सेवानिवृत्ति कोष निकाय ईपीएफओ अपने पांच करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए एक सस्ती आवासीय योजना लाने पर काम कर रहा है.

5 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा लाभ 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा लाभ
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

सेवानिवृत्ति कोष निकाय (ईपीएफओ) अपने पांच करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए एक सस्ती आवासीय योजना लाने पर काम कर रहा है.

एक सूत्र ने बताया, ‘ईपीएफओ अपने उपभोक्ताओं को सस्ते आवास देने के एक प्रस्ताव पर काम कर रहा है, जिसे अगले महीने किसी समय विचार-विमर्श के लिए इसके ट्रस्टियों के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है.’ इस महीने की शुरूआत में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कहा था कि सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उपभोक्ताओं को सस्ती आवास योजना उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर काम कर रही है.

Advertisement

पिछले साल 16 सितंबर को हुई ईपीएफओ के ट्रस्टियों की बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement