Advertisement

लालू प्रसाद के काफिले में चल रही एस्कॉर्ट जीप पलटी, चार पुलिसकर्मी हुए घायल

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफिले के साथ चल रही एक एस्कॉर्ट जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद वैशाली जिले के महुआ थाना के चखाजे गांव शहीद राजीव के परिजन से मिलने जा रहे थे.

घायल पुलिसकर्मी घायल पुलिसकर्मी
सबा नाज़/सुजीत झा
  • पटना,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफिले के साथ चल रही एक एस्कॉर्ट जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद वैशाली जिले के महुआ थाना के चखाजे गांव शहीद राजीव के परिजन से मिलने जा रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने मंत्री पुत्र तेज प्रताप के साथ उधमपुर में शहीद हुए राजीव के परिजनों से मिलने जा रहे थे. जब लालू प्रसाद का काफिला गांधी सेतु के पास जदुआ पहुंचा तभी साथ में चल रही स्कार्ट जीप पलट गई. जिससे उसमें सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल पुलिसकर्मी को हाजीपुर के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शहीद राजीव के परिजनों से मिलकर उन्हें दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी. गौरतलब हो कि पंजाब के उधमपुर में पाक रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी में 28 अक्टूबर को राजीव शहीद हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement