फोर्ब्स लिस्ट में शामिल इथिकल हैकर त्रिशनीत अरोड़ा

अरोड़ा एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी कैटेगरी की "एशिया 30 अंडर 30" लिस्ट में शामिल

Advertisement
त्रिशनीत अरोड़ा त्रिशनीत अरोड़ा

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

नई दिल्ली.युवा साइबर सिक्योरिटी बिजनेसमैन त्रिशनीत अरोड़ा का नाम फोर्ब्स की "एशिया 30 अंडर 30" में आ गया है. अनुष्का शर्मा, पी.वी सिंधु, स्मृति मंधाना का नाम भी इस सूची में शामिल है.

25 साल के त्रिशनीत अरोड़ा खुद की साइबर सिक्योरिटी फर्म टीएसी के सीईओ हैं.

चंडीगढ़ स्थित टीएसी सिक्योरिटी के पांच सौ से ज्यादा क्लाइंट हैं. कंप्यूटर की पढ़ाई किए बगैर ही त्रिशनीत ने इथिकल हैकिंग में खुद को स्थापित कर लिया और अब उनके 500 से ज्यादा देशी-विदेशी क्लाइंट्स में चार देशों की सरकारें भी शामिल हैं.

Advertisement

चुनाव आयोग, सीबीआई, पंजाब पुलिस, गुजरात पुलिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पेमेंट गेटवेज का सिक्योरिटी एसेसमेंट भी त्रिशनीत के हवाले है.

फोर्ब्स की सूची में नाम आने पर खुशी जाहिर करते हुए त्रिशनीत ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि साइबर सिक्योरिटी में रोज नई चुनौतियां सामने आती हैं.

जैसे-जैसे कंप्यूटर नेटवर्क बढ़ रहा है, इसके हैक होने के खतरे भी बढ़ रहे हैं. फिलहाल टीएसी सिक्योरिटी अपने विस्तार में लगी हुई है. इसके लिए उसे बाजार के दिग्गज निवेशकों का भी साथ मिल रहा है.

फोर्ब्स में नाम आने के लिए त्रिशनीत का नाम 2000 प्रविष्टियों में से चुना गया है. उन्हें एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी कैटेगरी में "एशिया 30 अंडर 30" चुना गया है.

फोर्ब्स के जजों में भारत से इनफोसिस के एस.डी. शिबूलाल और चाइना रेनेसां के एमडी माइकल डू जैसे दिग्गज शामिल हैं.

Advertisement

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement