Advertisement

कश्मीर में खुला घूमना चाहता था EU सांसद, शर्त के बाद रद्द हुआ निमंत्रण

इन सांसदों से इतर यूरोपीय यूनियन के एक और सांसद को कश्मीर जाने का न्योता मिला था, लेकिन उन्होंने ऐसी शर्तें लगाईं जो नहीं मानी गईं. EU सांसद क्रिस डेवियस जम्मू-कश्मीर में बिना किसी सुरक्षा के घूमना चाहते थे, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी.

EU सांसद क्रिस डेवियस EU सांसद क्रिस डेवियस
लवीना टंडन
  • लंदन,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

  • जम्मू-कश्मीर में यूरोपीय सांसदों का दौरा
  • क्रिस डेवियस को भी गया था निमंत्रण
  • शर्तें बताने के बाद वापस हुआ निमंत्रण

यूरोपीय यूनियन के दो दर्जन से अधिक सांसद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. ये सभी सांसद श्रीनगर पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की. इन सांसदों से इतर यूरोपीय यूनियन के एक और सांसद को कश्मीर जाने का न्योता मिला था, लेकिन उन्होंने ऐसी शर्तें लगाईं जो नहीं मानी गईं. EU सांसद क्रिस डेवियस जम्मू-कश्मीर में बिना किसी सुरक्षा के घूमना चाहते थे, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी.

Advertisement

नॉर्थ वेस्ट इंग्लैंड से EU के सांसद क्रिस डेविएस को वुमेन इकॉनोमिक एंड सोशल थिंक टैंक (WESTT) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और जम्मू-कश्मीर दौरे का निमंत्रण दिया गया था. इस निमंत्रण में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक का समय था.

इंडिया टुडे ने इस निमंत्रण पर क्रिस डेविएस से ई-मेल पर बात की, जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि 8 अक्टूबर को उन्होंने इस प्रस्ताव पर जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कश्मीर जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस दौरान वह बिना किसी पाबंदी और सुरक्षाबल के कश्मीर में घूमना चाहते हैं. उन्होंने लिखा था कि वह सुरक्षाबल नहीं बल्कि पत्रकारों के साथ जाना चाहते हैं.

क्रिस डेविएस की ओर से कहा गया कि इस दौरान फ्लाइट और रहने का इंतजाम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर नॉन एलाइंड स्टूडियोज़ की ओर से होना था. हालांकि, उनके इस जवाब के बाद इस निमंत्रण को तुरंत रद्द कर दिया गया था. डेविएस की ओर से कहा गया कि इस संवाद से पहले वह इस संस्था के बारे में नहीं जानते थे.

Advertisement

गौरतलब है कि EU के 28 सांसद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरे पर काफी विवाद हो रहा है, देश में राजनीतिक पार्टियां दौरे पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं. सोमवार को इन सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement