
पीएम से मुलाकात के बाद क्या बोले सदस्य?
इस दल में शामिल बीएन डन ने बताया कि हम लोग मंगलवार को जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें अनुच्छेद 370 से जुड़ी सभी बातें बताईं लेकिन हम सभी जमीनी स्तर पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
बता दें कि सोमवार को नई दिल्ली में इन सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मसले पर बात की और कहा कि दुनिया को इस वक्त आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि उन लोगों की पहचान भी करनी होगी जो आतंकवाद फैलाने वालों का समर्थन करते हैं.
5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को पंगु कर दिया था. उसके बाद से ये किसी विदेशी दल का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा होगा. EU सदस्यों का ये दल इश दौरान कश्मीर का दौरा करेगा, स्थानीय लोगों से बात करेगा और हालात का जायजा लेगा.
पाकिस्तान की ओर से यूरोपियन संसद, संयुक्त राष्ट्र समेत कई मंचों पर अनुच्छेद 370 के मसले को उठाया गया था. हालांकि, भारत की ओर से हर मंच पर पाकिस्तान के सवालों का जवाब दिया गया, कई देशों और संगठनों ने अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मसला बताया था.