Advertisement

ईवा लोंगोरिया और जोस एंटोनियो ने मेक्सिको में गुपचुप की शादी

हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया और जोस एंटोनियो ने गुपचुप शादी रचा ली है. यह लोंगोरिया की तीसरी शादी है.

ईवा लोंगोरिया और जोस एंटोनियो ईवा लोंगोरिया और जोस एंटोनियो
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजिलेस,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया ने मेक्सिको में एक गुपचुप समारोह में अपने मंगेतर जोस एंटोनियो 'पेपे' बैस्टन से शादी कर ली है. एक वेबसाइट के मुताबिक, दंपति ने मेक्सिको के शहर 'वैले डी ब्रावो' में शादी कर ली.

एक सूत्र ने कहा, 'वे ढेर सारी टिमटिमाती रोशनी के बीच परिणय सूत्र में बंध गए. वह बेहद रोमांटिक था. ईवा ने अपने बाल खुले रखे थे और पूरे समारोह के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान थी. पेपे ग्रे सूट में थे.'

Advertisement

समारोह से पूर्व एक सूत्र ने बताया था कि मेहमानों की सूची में डेविड और विक्टोरिया बैकहम, पेनेलोप क्रूज, रिकी मार्टिन, कैटी पेरी और मारियो लोपेज के होने की भी उम्मीद है.

यह लोंगोरिया की तीसरी शादी है. इससे पहले वह अभिनेता टेलर क्रिस्टोफर और एनबीए स्टार टोनी पार्कर के साथ शादी के बंधन में चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement