Advertisement

MP: बीच सड़क लड़की से छेड़छाड़, चांटा मारा, बनाया अश्लील वीडियो

मध्य प्रदेश के दमोह में कुछ दरिदों ने एक लड़की के साथ अश्लील हरकत की और छेड़खानी का वीडियो भी बनाया. इस दौरान लड़की के साथ मौजूद लड़के ने भी बार-बार माफी मांगी लेकिन बदमाशों ने उसकी एक न सुनी और लड़के की पिटाई कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

मध्य प्रदेश के दमोह में कुछ दरिदों ने एक लड़की के साथ अश्लील हरकत की और छेड़खानी का वीडियो भी बनाया. हालांकि, यह बदमाश पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर हैं. यह वीडियो इतना शर्मनाक है कि इसे बिना एडिट किए नहीं देखा जा सकता और ना ही इसकी भाषा को जैसा का तैसा सुना सकते हैं.

वीडियो में दरिंदे लड़की के कपड़े उतारने की कोशिश करते नजर आए और पीड़ित लड़की दरिंदों से रहम की भीख मांगती दिखी. इस दौरान लड़की के साथ मौजूद लड़के ने भी बार-बार माफी मांगी लेकिन बदमाशों ने उसकी एक न सुनी और लड़के की पिटाई कर दी. इसके बाद उन्होंने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. लड़का और लड़की प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में गुलाबी रंग की टी शर्ट पहने लड़के ने पहले लड़की को चांटा मारा इसके बाद लड़की के साथ मौजूद लड़के पर हाथ उठाया. फिर इसी दरिंदे ने लड़की के कपड़े उतारने की भी कोशिश की. इस वीडियो में 3 से 4 लोग दिख रहे हैं, लेकिन सबके चेहरे या तो साफ नहीं है या फिर ढके हुए हैं.

करीब 1 मिनट के इस वीडियो को बदमाशों ने वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर वीएचपी और बीजेपी नेताओं ने दमोह के एसपी से मुलाकात कर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दमोह पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित लड़की की पहचान हो गई है. उसके बयान पर आगे की कार्रवाई होगी.

दमोह पुलिस ने उन लोगों को भी चेताया है, जो सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. पुलिस ने अभी ये साफ नहीं किया है कि ये वीडियो कब बनाया गया और आरोपी कौन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement