Advertisement

उन्नाव रेप: योगी के मंत्री बोले- 100% अपराध कम हो जाए, इसकी गारंटी भगवान राम भी नहीं ले सकते

उन्नाव गैंग रेप मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 100 फीसदी क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते.

UP Minister, Ranvendra Pratap Singh (Photo- twitter) UP Minister, Ranvendra Pratap Singh (Photo- twitter)
कुमार अभिषेक
  • उन्नाव,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

  • उन्नाव में रेप पर सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री का बयान
  • बोले- अपराध बिल्कुल ना हो, श्योरिटी भगवान राम भी नहीं दे सकते

उन्नाव गैंग रेप मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 100 फीसदी क्राइम ना होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते.

बता दें कि यहां उन्नाव में रेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. 5 आरोपियों ने गांव के बाहर खेतों में युवती को जलाने की कोशिश की. युवती 90 फीसदी जल चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ सरकार का बचाव करते हुए यूपी के खाद्य, रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी.

धुन्नी सिंह ने कहा कि जब समाज है तो समाज में यह कह देना कि 100% क्राइम नहीं होगा, ये श्योरिटी तो मुझे नहीं लगता कि भगवान राम ने भी दे पाई हो. बता दें कि मंत्री जी गुरुवार को बाराबंकी जिले में एक विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे, तभी उन्होंने ये बात कही.

'गुनाह पर दोषियों को कड़ी सजा तय है'

मंत्री ने कहा कि क्राइम हर सरकार में होता है, लेकिन हमारी सरकार में दोषियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई हुई है. हमने उन्हें पकड़कर जेल पहुंचाया है. धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज है तो 100% क्राइम ना होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते, लेकिन अगर कोई गुनाह हुआ है, तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, यह तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement