Advertisement

NEWSWRAP: पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

बता दें कि तेज प्रताप की शादी इसी साल 12 मई को पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी.यह शादी राजनीतिक परिवार में हुई थी.

तेज प्रताप और पत्नी ऐश्वर्या (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) तेज प्रताप और पत्नी ऐश्वर्या (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी को अभी तकरीबन 6 महीने ही हुए हैं कि तलाक की खबर आ रही है. तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए अर्जी दी है. वहीं अयोध्या मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में टलने के बाद से ही राम मंदिर को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इन सबके बीच खबर है कि योगी सरकार अयोध्या में 151 मीटर ऊंची राम की तांबे की प्रतिमा बनवाने जा रही है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1- ऐश्वर्या को तलाक का नोटिस, राबड़ी के घर से निकल जाएगी बिहार की बहू?

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी को अभी तकरीबन 6 महीने ही हुए हैं कि तलाक की खबर आ रही है. तेज प्रताप यादव ने पत्नी एश्वर्या से तलाक लेने के लिए अर्जी दी है.

2-  अयोध्या में राम की 151 मीटर ऊंची तांबे की प्रतिमा बनवाएगी योगी सरकार

अयोध्या मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में टलने के बाद से ही राम मंदिर को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इन सबके बीच खबर है कि योगी सरकार अयोध्या में 151 मीटर ऊंची राम की तांबे की प्रतिमा बनवाने जा रही है.

3- मेहुल चोकसी पर किया गया सवाल, PMO ने दिया 'चलता-फिरता' जवाब

ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के 31 जनवरी 2018 को खुलासा होने से पहले ही हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की वित्तीय गड़बड़ियों की कथित तौर पर जानकारी थी.

Advertisement

4- रेप के आरोप पर एम जे अकबर का जवाब- जो हुआ था सहमति से हुआ

अमेरिका में जाकर बसीं भारतीय पत्रकार पल्लवी गोगोई की ओर से लगाए गए रेप के आरोपों पर बीजेपी सांसद एम जे अकबर ने सफाई दी है. अकबर ने कहा कि करीब 24 साल पहले हम दोनों सहमति के साथ रिलेशनशिप में थे और यह कई महीनों तक चला.

5- टी-20 से धोनी हुए ड्रॉप, सचिन ने सेलेक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद क्रिकेट जगत में एक नई बहस शुरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement