Advertisement

सना ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड मेल्विन को किया अनफॉलो, बताया कारण

रिपोर्ट के अनुसार, सना ने मेल्विन को अनफॉलो कर दिया है और अपने अकाउंट से मेल्विन की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है. हालांकि मेल्विन अब भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं

मेल्विन लुईस और सना खान मेल्विन लुईस और सना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

एक्ट्रेस सना खान और कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि हाल ही में खबर आई थी कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है क्योंकि सना ने मेल्विन को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. इंडिया फोरम रिपोर्ट के अनुसार, सना ने मेल्विन को अनफॉलो कर दिया है और अपने अकाउंट से मेल्विन की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है. हालांकि मेल्विन अब भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं. लेकिन दोनों के बीच चीजें पर्सनल नहीं बल्कि तकनीकी कारणों से खराब हुई हैं.

Advertisement

सना ने इन रिपोर्ट्स को नकारते हुए कहा. 'नहीं ऐसा कुछ नहीं है. असल में मेरे फोन में कुछ दिक्कत चल रही है. मैंने हाल ही में नया फोन खरीदा है और इसमें कुछ परेशानी हो रही है. मुझे इस फोन में तीन साल पुराने मेसेजेस मिल रहे हैं. मुझे अपना फोन ठीक कराना है. लेकिन जैसा आपको लग रहा है, वैसा कुछ नहीं है.'

बिग बॉस 6 से चर्चा में आई सना ने इंस्टाग्राम पर अपने और मेल्विन के रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. उन्होंने मेल्विन के बर्थ डे पर एक दूसरे की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था, मैं जब तक तुमसे नहीं मिली थी तब तक मुझे पता नहीं था कि मैं किसी को इतना चाह सकती हूं. मैं तुमसे रोज सीखती हूं. मैं काफी लकी हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो. हैप्पी बर्थ डे माई लव

सलमान के साथ फिल्म भी कर चुकी हैं सना खान

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस के अलावा सना कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. वे इसके अलावा साल 2014 में सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में भी नजर आईं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement