Advertisement

दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली टेक कंपनी रिलायंस जियो: अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा है कि लॉन्च के बाद 90 दिनों से भी कम में रिलायंस जियो के कस्टमर्स 50 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं. उनके मुताबिक शुरुआती महीनों सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के मुकाबले जियो तेजी से बढ़ा है.

अंबानी ने किए दावे और वादे अंबानी ने किए दावे और वादे
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज एक इवेंट में कई बाते कहीं. उन्होंने 31 मार्च 2017 तक के लिए हैपी न्यू ईयर ऑफर का ऐलान तो किया ही, लेकिन साथ ही कुछ दिलचस्प बाते भी कहीं. इन्हें आपका जानना जरूरी है.

फेसबुक, व्हाट्सऐप और स्काइप से भी तेज जियो!
मुकेश अंबानी ने कहा है कि लॉन्च के बाद 90 दिनों से भी कम में रिलायंस जियो के कस्टमर्स 50 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं. उनके मुताबिक शुरुआती महीनों सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के मुकाबले जियो तेजी से बढ़ा है.

Advertisement

तीन महीनों में जियो फेसबुक, व्हाट्सऐप और स्काइप से भी तेजी से बढ़ा है. दावा किया गया है कि जियो दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली टेक्नॉलोजी कंपनी बन गई है.

आधार कार्ड से ऐक्टिवेशन में तेजी आई
कंपनी के मुताबिक देश भर में 2 लाख आउटलेट्स पर eKYC की शुरुआत की गई है . मुकेश अंबानी ने कहा है कि मार्च 2017 तक इन देश भर में 4 लाख डिजिटल आउटलेट्स होंगे. इनमें eKYC के जरिए सिर्फ 5 मिनट में जियो सिम को ऐक्टिवेट किया जाएगा.

दूसरे टेलीकॉम कंपनियों ने नहीं किया सहयोग
इस इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने यह भी दावा किया है कि रिलायंस जियो से किए जाने वाले लगभग 900 करोड़ कॉल्स को दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने ब्लॉक किया है. इसके अलावा उन्होंने सरकार और TRAI का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'पिछले दिनों कॉल ब्लॉक रेट 90 फीसदी से कम हो कर अब सिर्फ 20 फीसदी ही रह गए हैं और हम इसे 0.2 फीसदी तक लाने के लिए ऑपरेटर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisement

ब्रॉडबैंड यूजर्स से ज्यादा डेटा यूज कर रहे हैं जियो यूजर्स!
मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले तीन महीनों से हर दिन लगभग 6 लाख यूजर्स जुड़ रहे हैं और इसका श्रेय eKYC को भी दिया है. उन्होंने यह भी बताया है कि जियो कस्टमर्स किसी भी आम ब्रॉडबैंड यूजर्स से करीब 40 टाइम ज्यादा डेटा यूज कर रहे हैं.

जियो की इंटरनेट स्पीड
वेलकम ऑफर का डेटा बताने के दौरान अंबानी ने बताया है कि 52 मिलियन कस्टमर वेलकम ऑफर का पूरा लाभ ले रहे हैं. इसलिए सर्विस थोड़ी स्लो हुई है, लेकिन ऐसा सिर्फ 8 फीसदी टावर्स में हुआ है. उन्होंने कहा, ' हमारे 92 फीसदी कस्मर्स और टावर्स को हाई स्पीड डेटा स्पीड दी जा रही है'

अब हर दिन सिर्फ 1GB ही 4G डेटा मिलेगा
न्यू ईयर ऑफर के तहत अब फेयर यूसेज पॉलिसी वाला डेटा मिलेगा. यानी 31 मार्च 2017 तक हर दिन सिर्फ 1GB 4G डेटा ही दिया जाएगा. अगर आपने 1GB डेटा यूज कर लिया तो स्पीड धीमी हो जाएगी. ऑफर में बंदिश के पीछे कंपनी के मुकिया मुकेश अंबानी ने ये दलील दी है. उन्होंने कहा है कि जियो के 80 फीसदी कस्टमर्स रोजाना 1GB डेटा यूज करते हैं, जबकि 20 फीसदी यूजर काफी ज्यादा डेटा डाउनलोड करते हैं जिससे नेटवर्क में प्रॉब्लम आ जाती है.

Advertisement

जियो मनी
अब चूंकि देश में कैशलेस इकॉनोमी की बात चल रही है तो ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो मनी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने डिमोनेटाइजेशन के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. जियो मनी ऐप से रिचार्ज, बिल पमेंमेंट करने से लेकर कई जरूरी लेनदेन भी किए जा सकेंगे.

5 दिसंबर से मर्चेंट के लिए भी जियो मनी का ऐप उपलब्ध होगा, जिसके जरिए वो कस्टमर्स से पेमेंट ले सकेंगे. वैसे ही जैसे पेटीएम के साथ होता है.

उन्होंने जियो मनी ऐप लॉन्च के दौरान कहा, 'जियो ऐप के जरिए अब सभी भारतीय यूजर्स के पास डिजिटल वॉलेट होगा जिसे वो अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं.

आधार कार्ड आधारित माइक्रो एटीएम के बाद जियो मनी की पहुंच देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बढ़ेगी.

ये है कंपनी का टार्गेट
गौरतलब है कि वेलकम ऑफर का नाम इसलिए बदला गया है, क्योंकि TRAI ने कहा था कि किसी बी वेलकम ऑफर की अवधि 90 दिनों से ज्यादा की नहीं हो सकती है. आपको पता ही होगा कि वेलकम ऑफर की अवधि 31 दिसंबर 2016 तक थी.

कंपनी ने 100 मिलियन कस्टमर्स का टार्गेट 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन अब एक महीने ही बचे हैं और अभी तक इसके 52 मिलियन कस्टमर्स ही हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement