Advertisement

अरुणाचल के पूर्व CM कलिखो के बेटे का ब्रिटेन में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

शुभांसो ससेक्स यूनिवर्सिटी के छात्र थे. वह अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुले और उनकी पत्नी दांग्विमसाई के बेटे थे. लंदन स्थित भारतीय हाई कमिश्नर भी लगातार मृतक के परिवार के संपर्क में है.

2016 में कलिखो पुल भारतीय जनता पार्टी के चंद विधायकों के समर्थन से CM बने थे 2016 में कलिखो पुल भारतीय जनता पार्टी के चंद विधायकों के समर्थन से CM बने थे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

  • ब्रिटेन के ब्राइटन में एक फ्लैट के बेडरूम में मिला शव
  • पूर्व सीएम के पुत्र ससेक्स यूनिवर्सिटी में कर रहे थे पढ़ाई

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के बेटे शुभांसो पुल का शव ब्रिटेन में मिला है. ब्रिटेन के ब्राइटन शहर में एक फ्लैट के बेडरूम में उनका शव पाया गया. पुलिस को खुदकुशी की आशंका है. पुलिस ने शुभांसो पुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ब्रिटेन के ब्राइटन में अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के बेटे शुभांसो पुल का शव मिला है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने उनका शव रविवार को बरामद किया. शुभांसो की उम्र 20 साल बताई जा रही है. ईस्ट ससेक्स पुलिस ने अपने बयान में कहा कि रविवार दोपहर 3.41 बजे एक फोन आया. इसमें बताया गया कि 20 साल के एक शख्स का शव बेडरूम में पड़ा है.

पुलिस के मुताबिक युवक का शव संदिग्ध हालात में नहीं था. इसलिए खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. मामले में जांच का आदेश दे दिया गया है. जांच के बाद यह सामने आएगा कि मौत कैसे हुई. बताया जा रहा है कि शुभांसो ससेक्स यूनिवर्सिटी के छात्र थे. वो अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुले और उनकी पत्नी दांग्विमसाई के बेटे थे.

Advertisement

ईटानगर में शुभांसो का परिवार उनके शव को भारत लाने के लिए ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग से संपर्क की कोशिश कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार मामले की जांच जल्द कराने और मौत की वजह का खुलासा कराने की कोशिश कर रही है. लंदन स्थित भारतीय हाई कमिश्नर भी लगातार मृतक के परिवार के संपर्क में है.

ये पढ़ें- अरुणाचल के पूर्व CM की खुदकुशी से जुड़ी याचिका हाईकोर्ट में खारिज

कलिखो ऐसे बने थे अरुणाचल के सीएम

आपको बता दें कि 2016 में कलिखो पुल भारतीय जनता पार्टी के चंद विधायकों के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए थे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से अरुणाचल प्रदेश में सरकार गठन की मंजूरी के बाद कांग्रेस से असंतुष्ट चल रहे कलिखो पुल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कलिखो पुल को राज्यपाल जेपी राजखोवा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इससे पहले एक महीने से राज्य में सियासी अस्थिरता का माहौल था.

कलिखो का भी मिला था शव

बता दें कि राज्य में संवैधानिक संकट की शुरुआत तब हुई थी जब 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में तब की कांग्रेस सरकार के 47 विधायकों में से 21 (इनमें दो निर्दलीय) विधायकों ने अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर दी. मामला नबम तुकी और उनके कट्टर प्रतिद्वंदी कलिखो पुल के बीच का था. पुल चाहते थे कि तुकी की जगह उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए.

Advertisement

ये पढ़ें-अरुणाचल के पूर्व सीएम के सुसाइड नोट में सीएम खांडू पर 7 संगीन इल्जाम 

इसके बाद 26 जनवरी 2016 को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. बाद में वह भाजपा के चंद विधायकों के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए थे. बाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें पद से हटना पड़ा था. फिर 9 अगस्त 2016 में सरकारी आवास में कलिखो पुल का शव मिला था. शव के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement