Advertisement

Bigg Boss 13: फिनाले में परफॉर्म करेंगे विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, मगर ये है ट्विस्ट

15 फरवरी को होने वाले Bigg Boss 13 के फिनाले में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह परफॉर्म करेंगे. लेकिन कहानी में एक बड़ा सरप्राइज है.

Bigg Boss 13 मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह Bigg Boss 13 मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली ने बिग बॉस हाउस में तहलका मचाया था. दोनों के झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद दोनों ने अभी तक एक-दूसरे से बात नहीं की है. अब आखिरी बार दोनों को दर्शक बिग बॉस के फिनाले में देख पाएंगे, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

रिपोर्ट्स हैं कि 15 फरवरी को होने वाले बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह परफॉर्म करेंगे. लेकिन कहानी में सरप्राइज ये है कि दोनों साथ में नहीं बल्कि अलग-अलग परफॉर्म करेंगे. मालूम हो बिग बॉस से निकलते वक्त उनके रिश्ते बुरी तरह बिगड़े. दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. मधुरिमा ने विशाल को चप्पल और फ्राई पैन से मारा था.

Advertisement

Bigg Boss 13: जर्नी वीडियो देख रश्मि देसाई के चेहरे पर छाई उदासी, अरहान हैं वजह?

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- क्रिएटिव टीम फिनाले एपिसोड की परफॉर्मेंस के लिए जोड़ियों को साथ लाना चाहते हैं. मधुरिमा ने साफ किया कि अगर उन्हें विशाल के साथ परफॉर्म करना पड़ेगा तो वे फिनाले एपिसोड का हिस्सा नहीं बनेंगी. क्योंकि मेकर्स मधुरिमा तुली जैसी फेमस सेलेब्स को स्किप नहीं करना चाहते इसलिए मेकर्स ने मधुरिमा की शर्त मान ली. काफी बातचीत के साथ बिग बॉस की टीम ने मधुरिमा के अकेले परफॉर्म करने की बात मानी. आज यानि 14 फरवरी को फिल्म सिटी में एक्ट्रेस के एक्ट को शूट किया जाएगा.

क्या डबल हुई बिग बॉस 13 की प्राइज मनी, विनर को मिलेंगे 1 करोड़!

फिनाले में परफॉर्म करेंगे हिमांशी-शेफाली

Advertisement

बिग बॉस फैनक्लब पर रिपोर्ट्स हैं कि फिनाले एपिसोड के डांस प्रैक्टिस के लिए हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला ने बिग बॉस हाउस में एंट्री मारी है. फिनाले में दर्शक आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की रोमांटिक परफॉर्मेंस देख सकते हैं. बिग बॉस फैंस को फिनाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. देखना मजेदार होगा कि कौन बिग बॉस की ट्रॉफी जीतता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement