Advertisement

Google.com डोमेन $12 में खरीदने वाले सन्मय वेद को कंपनी ने दिए 8 लाख रुपये

Google.com को महज 12 डॉलर में खरीदने वाले सन्मय वेद को कंपनी ने 8 लाख रुपये बतौन इनाम दिए हैं . गूगल ने पिछले साल दिए गए बग बाउंटी इनाम के लिए एक ब्लॉग पोस्ट लिखा था जिसमें इस बात का खुलासा हुआ.

सन्मय वेद सन्मय वेद
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

पिछले साल अक्टूबर में गूगल के पूर्व कर्मचारी सन्मय वेद कुछ मिनटों के लिए गूगल डॉट कॉम के मालिक बन गए थे. उन्होंने गूगल डोमेन सर्विस से Google.com डोमेन बुक कराना चाहा और उन्हें आसानी से Google का डोमेन उनको महज $12 (815 रुपये) में दे दिया गया.

हालांकि एक मिनट से भी कम में ही गूगल को अपनी गलती का अहसास हुआ और कंपनी की ने उस ‘Error’ को ठीक करते हुए उनसे डोमेन वापस ले लिया गया. गूगल ने उन्हें Google Reward के तहत पैसे दिए थे पर सन्मय ने तब इनाम की राशि‍ बताने से इनकार किया था.

Advertisement

अब कंपनी ने खुलासा किया है कि सन्मय वेद को इसके लिए 4 लाख रुपये का इनाम दिया गया था, पर उन्होंने उस पैसे को चैरिटी में दे दिया. इसके बाद गूगल ने फिर से उन्हें 4 लाख रुपये दिए.

गूगल के एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी के सिक्योरिटी अधिकारी एडुवार्डो वेला नैवा ने लिखा है कि कंपनी ने गुजरात के कच्छ में रहने वाले वेद को 8 लाख रुपये दिए हैं. इस ब्लॉगपोस्ट में गूगल बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत 2015 में लोगों को दी जाने वाली इनाम की राशि‍ का खुसाला किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement