Advertisement

पूर्व मंत्री की बेटी की शादी का 'शाही कार्ड', देखकर रह जाएंगे आप हैरान

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. इस बार वो अपनी बेटी के शादी के कार्ड को लेकर सुर्खियों मे हैं. रेड्डी नवंबर में अपनी बेटी की शादी करने जा रहे हैं.

शाही कार्ड शाही कार्ड
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. इस बार वो अपनी बेटी की शादी के कार्ड को लेकर सुर्खियों मे हैं. रेड्डी नवंबर में अपनी बेटी की शादी करने जा रहे हैं.

गली जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी के लिये जिस तरह का निमंत्रण पत्र को तैयार कराया है, वह न केवल अनूठा है बल्कि हर तरफ इसका चर्चा है. रेड्डी यह बताते है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी को धूमधाम से करने का फैसला लिया है और इसके चलते ही अनूठा इन्विटेशन कार्ड तैयार कराया गया है.

Advertisement

रेड्डी के अनुसार निमंत्रण पत्र एक बॉक्स में है और जैसे ही यह खुलता है, गाना बजने लग जाता है. जानकारी के अनुसार यह बक्सा अनूठा है और इसके खुलते ही एलसीडी स्क्रीन सामने आ जाती है, जिस पर शादी का निमंत्रण पढ़ा जा सकता है. इसके साथ ही एक गाना भी बजता है.

हालांकि रेड्डी यह नहीं बताना चाहते है कि इस अनूठे निमंत्रण पत्र को तैयार करने में उन्होंने कितनी रकम खर्च की है. रेड्डी के अनुसार उनकी बेटी ब्रह्मणी का विवाह नवंबर में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement