Advertisement

दिल्ली: जंतर मंतर पर OROP की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों का आमरण अनशन शुरू

दिल्ली के जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे पूर्व सेनाकर्मी वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे पूर्व सेनाकर्मी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

दिल्ली के जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस पर भी वन रैंक वन पेंशन (OROP) के लागू न होने से निराश पूर्व सेनाकर्मियों ने रविवार को ऐलान किया था कि वह आगामी 24 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. OROP की मांग को लेकर पूर्व सैन्यकर्मियों का प्रदर्शन सोमवार को 64वें दिन में प्रवेश कर गया.

Advertisement

PM ने दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में OROP को लेकर कोई स्पष्ट समय सीमा का उल्लेख नहीं किया था, हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसको लेकर बातचीत आखिरी चरण में है. मोदी की ओर से समय सीमा नहीं बताए जाने को लेकर पूर्व सैन्यकर्मियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अपने प्रदर्शन करने तेज करने का फैसला किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement