Advertisement

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

बसपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे भूरा पर शनिवार शाम मेरठ के बाजार में सरेआम पिस्टल लहराने और व्यापारियों को धमकी देने के साथ ही सोहराब गेट पुलिस चौकी के पीछे कार को साइड नहीं मिलने पर उनके बाउंसरों के भी व्यापारियों के साथ जमकर हाथापाई करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है.

यूपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी यूपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी
मुकेश कुमार
  • मेरठ,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

बसपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे भूरा पर शनिवार शाम मेरठ के बाजार में सरेआम पिस्टल लहराने और व्यापारियों को धमकी देने के साथ ही सोहराब गेट पुलिस चौकी के पीछे कार को साइड नहीं मिलने पर उनके बाउंसरों के भी व्यापारियों के साथ जमकर हाथापाई करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है.

Advertisement

जागृति विहार निवासी व्यापारी पीड़ित व्यापारियों विजय रस्तोगी और दिलशाद ने नेता के बेटे के खिलाफ चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया कि पूर्व मंत्री और बसपा के वरिष्ठ नेता के बेटे भूरा और उसके साथियों की कार सोहराबगेट चौकी के पीछे बाजार में फंस गई थी. कार को बाहर निकालने के लिए वे बेचैन हो गए.

इसके बाद भूरा और उसके साथ आए बाउंसरों ने दुकान में घुसकर मारपीट और गाली गलौच की. आरोप यह भी है कि भूरा ने सरेबाजार पिस्टल लहराई और धमकी दी. क्षेत्राधिकारी कोतवाली दिनेश चंद शुक्ल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उधर, पूर्व मंत्री ने इसे साधारण घटना बताया है.

बताते चलें कि याकूब कुरैशी की बेटी ने भी कुछ महीने पहले हंटर लेकर एक स्कूल में अपने रसूख का प्रदर्शन किया था. वह जब स्कूल में गई, तो उसके साथ दो माहिलाएं और आठ-दस हथियारबंद युवक भी थे. आरोप है कि वहां उन्होंने 8वीं क्लास में घुसकर चार छात्राओं की जमकर पिटाई की थी. इससे पूरे स्कूल में दहशत फैल गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement